रिलायंस जिओ ने अपना नया जियो फोन लॉन्च किया है। इस नए जियो फोन का नाम JioPhone Prima 4G है। रिलायंस जिओ की तरफ से इस हैंडसेट को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 के दौरान पेश किया गया। इसके बाद इस हैंडसेट को जिओमार्ट की वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया गया है। जिओ का यह फोन एक फीचर फोन है जिसमें प्रीमियम डिजाइन दिए गए हैं। इस फोन में सोशल मीडिया एप्स जैसे कि व्हाट्सएप और यूट्यूब की सुविधा भी मिलेगी। आइये जिओ फोन प्राइम प्राइम 4G (JioPhone Prima 4G) के बारे में डीटेल्स जानकारी बताते हैं
JioPhone Prima 4G की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JioPhone Prima 4G को जिओ मार्ट के वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया गया है, जिसके मुताबिक इस फोन की कीमत 2599 रुपए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है- जिसमें ब्लू और पीला शामिल है।
स्पेसिफिकेशन
जिओ फोन प्राइम 4G में 2.4 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो 320 * 240 रिवॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें टीएफटी डिस्पले लगाया गया है। वहीं इसके रियर पैनल में दो सर्कल दिए गए हैं जिसमें जिओ का लोगो है। यह मोबाइल 128GB के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। Jio का यह हैंडसेट KaiOS पर काम करेगा। यह मोबाइल सिंगल सिम सपोर्ट करता है । इसमें फोन मे ARM Cortex A53 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें ब्लूटूथ के 5.0 वर्जन दिए गए हैं।
23 भाषाओं को करेगा सपोर्ट
इसके अलावा जिओ फोन प्राइम 4G 23 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसमें 4G को भी सपोर्ट करेगा। इस हैंडसेट में 1800 mAH की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बता दे की रिलायंस जिओ इससे पहले भी फीचर फोन्स ला चुकी हैं। कुछ दिन पहले भी रिलायंस जिओ ने ₹999 में एक फीचर फोन लाया था। जियो फोन कम पैसे के स्पेशल रिचार्ज की वजह से काफी लोकप्रिय हैं.
ये भी पढे- JioSpace Fiber के ऐलान के बाद एलन मस्क के स्टारलिंक की छुट्टी, जानें कैसे करता है काम
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024