Hanuman Mandir Video Viral: सब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना… यह लाइन श्रीराम भक्त हनुमान जी के लिए यूं ही नहीं कही गई है। इसका असल नजर महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर में स्थित हनुमान मंदिर में नजर आया, जहां आकाशीय बिजली गिरने के बाद पूरा मंदिर परिसर तहस-नहस हो गया लेकिन यह आकाशीय बिजली राम भक्त बजरंगबली हनुमान की प्रतिमा को एक खरोच भी नहीं दे पाई। इतना ही नहीं इसकी वजह से मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसकी जानकारी खुद ग्राम प्रधान की ओर से प्रशासन को दी गई है।
हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली
यह सारा नजारा गुरुवार की शाम 5:00 बजे का है, जब तेज हवाओं के साथ भोयटी गांव में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशी बिजली की तीव्रता बहुत ज्यादा तेज थी, जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस दौरान मंदिर में स्थापित बजरंगबली हनुमान की प्रतिमा सहित वहां के आसपास के घरों को एक खरोच भी नहीं आई।
तेज धमाके के साथ मंदिर का पूरा मालबा परिसर में फैल गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शाम को करीब 5:00 बजे तेज हवाओं के साथ मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी और मंदिर के बीचो-बीच का हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। चारों तरफ मंदिर का मालवा फैल गया, लेकिन वहां मंदिर में खड़ी श्री हनुमान की प्रतिमा को बिजली से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
साथ ही आसपास मौजूद सभी लोग इस नजारे को भगवान श्री राम के भक्त हनुमान का चमत्कार ही बता रहे हैं। बिजली गिरने से प्रतिमा को एक आंच भी ना आना इस समय पुर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
(Video Credit- India TV)
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024