ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सेल के मामले में नंबर-1, अचानक से 400% बढ़ी सेल, 75,000 लोग लाइन में खड़े!

ola electric scooter sale: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पहले से मार्केट में मौजूद 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट कर दोबारा रिलॉन्च किया। मौजूदा समय में कंपनी के 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में सभी को पीछे छोड़ नंबर वन पर अपनी पकड़ बना ली है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक ने बीते महीने 19,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। इन आंकडों के साथ अगस्त 2022 के मुकाबले कंपनी की सेल में 400% का उछाल आया है।

14 दिन में बुक हुए 75,000 स्कूटर(ola electric scooter sale)

ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 30% की हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, जिसका फायदा ओला इलेक्ट्रिक को मिलेगा। बता दे मौजूदा समय में ओला कंपनी भारत में चार इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की बिक्री कर रही है। इनमें S1 Pro, S1, S1 Air और S1X शामिल है। इनमें ओला S1 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी कीमत 1.40 लख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। ओला को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इतनी ज्यादा बुकिंग मिली हुई है कि कंपनी ने इसे 15 अगस्त को लांच किया था और दो सप्ताह के अंदर इसकी 75000 यूनिट बुक की जा चुकी है।

ये है Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने बीते महीने ही अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस ईवी स्कूटर S1X में आपकों 2Kwh और 3KWh बैटरी पैक ऑफर किया गया है। साथ ही इस ओला S1X में कंपनी ने आपकों हब मोटर भी ऑफर की है, जो 6kW का मैक्सिमम पॉवर जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90kph की है, वहीं इसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में ये S1X सिर्फ 3.3 सेकेंड का समय लेती हैं। S1X की रेंज 151 किलोमीटर की है।

एडवांस हैं Ola S1X के फीचर्स

बात Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की करें, तो इसमें आपकों 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, की-लेस लॉक-अनलॉक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटीथेफ्ट लॉक जैसे जरूरी फीचर्स भी दिये गए है। साथ ही कंपनी ने इन स्कूटरों में आपको स्टील व्हील्स भी दिए हैं और इस स्कूटर में केवल ड्रम ब्रेक में ही उपलब्ध है, जो आपकी सेफ्टी का खास ख्याल रखेंगे। बता दे कि एला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपकों 350 वॉट और 500 वॉट का चार्जर ऑप्शन भी मिल रहा है। मालूम हो कि ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी सितंबर से शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें – Bullet’ को रुलाने आ रही है Jawa की ये धांसू बाइक! पावर से लेकर माइलेज तक सबमें होगी सुपरहिट

Manish Kumar