‘Bullet’ को रुलाने आ रही है Jawa की ये धांसू बाइक! पावर से लेकर माइलेज तक सबमें होगी सुपरहिट

Jawa 42 Bobber Launch Date, Price, Mileage And Range: जावा कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Jawa 42 Bobber को नए अपडेट वजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस नए अवतार के लॉन्च को लेकर ऑफिशियली टीजर भी जारी कर दिया है, जिसमें बाइक का रियर व्हील साफ नजर आ रहा है। हालांकि कंपनी ने इस नए वेरिएंट के लॉन्च की तारीख अभी भी नहीं बताई है, लेकिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस खबर के आने के साथ ही बाइक प्रेमियों में धूम मच गई है। सभी इस बाइक की खूबियों को जानने के लिए बेताब है और साथ ही जानना चाहते हैं कि कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी।

कब लॉन्च होगी Jawa 42 Bobber बाइक?

सूत्रों की माने तो कंपनी Jawa 42 Bobber बाइक को इस त्योहारी सीजन लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस दिवाली कंपनी इसे कई नए ऑफर्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके नए अपडेट क्या होंगे, यह भी अभी कंपनी की ओर से नहीं बताया गया है।

क्या होगा बाइक में नया और खास?

अब बात जावा कंपनी की इस नई अपकमिंग बाइक की जानकारी की करें तो बता दें कि इस मॉडल को सिंगल सीट के साथ पेश करने की तैयारी चल रही है। वहीं इसके साइड पैनल्स पर ‘Bobber 42’ लिखा नजर आएगा। इस वर्जन में आपको मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ ड्यूल एग्जास्ट और सर्कुलर हैंड लैंप दिया गया है। फीचर के अलावा कंपनी इसमें और भी कुछ बदलाव कर सकती है।

बुलेट से ज्यादा पावरफुल होगी Jawa 42 Bobber

बता दे मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 334 सीसी का की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर इस्तेमाल किया है, जो 30.22Bhp की पावर और 36.64Nm का तर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन पावर आउटपुट के मामले में यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक और बुलेट के 350 सीसी इंजन से भी ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। बता दे इस बाइक का इंजन 20Bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे फिलहाल जावा 42 बाबर का मौजूदा मॉडल सिर्फ एक वेरिएंट में ही मार्केट में पेश किया गया है। इस दौरान कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन (मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड डुअल टोन) के साथ मार्केट में उतारा है। इसके मिस्टर कॉपर वेरिएंट की कीमत 2,12,500, मूनस्टोन व्हाइट की 2,13,500 और जैस्पर रेड 2,15,187 रुपए एक्स-शोरुम रखी गई है। वहीं कंपनी इसके नए वेरियंट को पहले के मुकाबले थोड़े मंहगे वेरियंट के तौर पर पेश कर सकती है।

Share on