Ather Energy Electric Scooter: हाल फिलहाल अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि मार्केट में इस समय एथेर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल काफी तेजी से उछल पकड़ रही है। इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता ने पिछले महीने ही अपने वॉल्यूम में सुधार के साथ इसे मार्केट में दुबारा उतारा है, जिसके बाद से इसकी सेल में 25.77% की वृद्धि आई है। बीते महीने एथेर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल का आकड़ा 862 यूनिट का दर्ज किया गया है, जो कि इस साल की जुलाई महीने की तुलना में ज्यादा है। वहीं बीते साल 2022 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 6,410 यूनिट्स की सेल हुई थी। ऐसे में आइये हम आपको एथेर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Ather Energy Electric Scooter की सेल में आया उछाल
बीते महीने के आकड़ों के आधार पर करें, तो बता दे कि Ather Energy Electric Scooter की सेल में 25.77% का उछाल आया है। हालांकि मई 2023 की तुलना में एथर की बिक्री अभी भी कम बनी हुई है। इस महीने में कंपनी ने 15,256 यूनिट्स की बिक्री हासिल की थी। मालूम हो कि जून से FAME II सब्सिडी को संशोधित करने से पहले इसके सबसे ज्यादा सेल हुई थी। हालांकि सब्सिसिडी को बंद करने के बाद इसके मॉडलों की कीमतें बढ़ गईं और सेल में गिरावट आ गई थी।
प्री-ऑर्डर के तहत बढ़ रहा उत्पादन
बता दे एथर कंपनी का भरोसा है कि उसकी नई रेंज प्राइस हाइक के कारण खोई हुई मांग अब नई अपडेट के साथ फिर से उछाल पकडेगी। साथ ही कंपनी की ओर से ये भी कहा कि वह नए ई-स्कूटर के लिए प्री-ऑर्डर में बढ़ोतरी के आधार पर धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ा रही है, जिससे सितंबर में बिक्री संख्या बढ़ सकती है। वहीं हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए पहली बार 60 महीने के लोन के साथ फाइनेंस की सुविधा, बैंकों और एनबीएफसी के साथ पार्टनरशिप की घोषणा कर ग्राहकों को कई ऑफर्स देकर आकर्षित करना शुरु कर दिया है।
एथर कंपनी के लिए खास रहा अगस्त महीना
Ather Energy Electric Scooter की बिक्री वृद्धि की जानकरी कंरनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने साथ की। उन्होंने कहा कि अगस्त एथर के लिए एक रोमांचक महीना था, क्योंकि हमने स्कूटरों की नई 450 श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की थी। 450S हमारा नया एंट्री-लेवल मॉडल है। 2.9 kWh बैटरी के साथ 450X की रेंज 115 किमी है। यह काफी सेफ इलेक्ट्रिक स्कूटर है। साथ ही ये कंपनी के इलेकेट्रिक सेंगमेंट में नया उछाल लायेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024