IAS बनने का सपना तो हर युवा देखता है लेकिन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करना आसान नहीं होता है। इसमें भी कई चरण होते हैं। कई अभ्यर्थी प्रीलिम्स पास कर जाते हैं, लेकिन मैंस में अटक जाते हैं तो कई ऐसे होते हैं, जो मैंस पास कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं। बताया जाता है कि इंटरव्यू आने तक मामला काफी मुश्किल हो जाता है। इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग कई बार ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जो अभ्यर्थी के विषय से हटकर होते हैं। कुछ ऐसे ही सवाल हम भी लेकर आए हैं. देखिए आप कितने सही जवाब दे पाते है
1- इंसान के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
Ans- दिमाग (12 से 15 वाट बिजली पैदा कर सकता है)
2- धर्म और कर्तव्य में किसे निभाना पसंद करेंगे?
Ans- यह सवाल राज्य सिविल सेवा परीक्षा में एक कैंडिडेट से पूछा गया था उन्होंने इस बात का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया और कहा- वह धर्म और कर्तव्य में से अपने कर्तव्य को निभाना पसंद करेंगे चाहे वह किसी भी धर्म का अनुसरण क्यों ना करता हो। लेकिन जब आप किसी समाज सेवा के पद पर हो तो कर्तव्य ही आपका सबसे सबसे परम धर्म होता है
3- बाल काटते समय दर्द क्यों नहीं होता है?
Ans- क्योंकि, बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं। डेड सेल से बनने की वजह से यह बेजान होते हैं इसलिए इन्हें काटने पर हमें दर्द महसूस नहीं होता।
4- अगर किसी राजनेता से किसी मसले पर मनमुटाव या मतभेद हो जाए तो क्या करोगे?
Ans- इस सवाल का जवाब IAS सौरभ कुमार ने दिया था उन्होंने कहा भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में आईएएस अफसर के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सिविल सेवा में आने से पहले उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि हमें राजनेताओं के साथ हमेशा काम करना होगा यह जिम्मेदारी है कि अगर किसी नेता को किसी विषय के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो वह उसे पूरी जानकारी दें उसे बताएं कि क्या सही है और क्या गलत है। जो IAS अफसर होता है वह नियम के तहत काम करता है किसी राजनेता के निजी नियमों के तहत नहीं हम जब भी काम करेंगे तो रूल और लॉ के हिसाब से काम करेंगे।
5- मरने के बाद शरीर का कितना वजन कम हो जाता है?
Ans- 21 ग्राम
6- ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं?
Ans- दाढ़ी मूछें
7- ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है और दाम भी?
Ans- नाई,बार्बर
8- एक औरत की ओर इशारा करके राम ने कहा वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है राम औरत राम का औरत से क्या संबंध है?
Ans- बुआ
9- हार्ट अटैक क्यों आता है?
Ans- जब दिल तक खून की आपूर्ति नहीं हो पाती है तो दिल का दौरा आता है। आमतौर पर हमारी धमनियों के रास्ते में किसी तरह की रुकावट आने की वजह से खून दिल तक नहीं पहुंच पाता इसलिए सीने में तेज दर्द होता है लेकिन कभी-कभी दिल के दौरे में दर्द नहीं होता इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है।
10- रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई एक बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करोगे?
Ans- एंबुलेंस को
10- त्रिपिटक किस धर्म से जुड़ी हुई किताब हैं?
Ans- बौद्ध धर्म
11- अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए?
Ans- अकबर के दरबार में रहे नवरत्नों का उल्लेख किये बिना अकबर के भव्यता की कहानी अधूरी है। अकबर के नवरत्नों में प्रमुख है,
1. राजा बीरबल,
2. मियां तानसेन,
3. अबुल फजल,
4. राजा मान सिंह
5. राजा टोडर मल,
6 मुल्ला दो प्याजा,
7 फकीर अज़ुद्दीन,
8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना,
9 फ़क़ीर अज़ियोद्दीन।
12- क्या सीलिंग फैन पंखे को पांच नंबर के बजाय एक नंबर पर चलाओ तो क्या बिजली बिल कम आता है?
Ans- अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो एक नंबर पर चलाएं या पांच नंबर पर चलाएं बिजली बिल बराबर ही आएगा, पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।