Rakshabandhan 2023 Shubh muhurat: भाई-बहन के अटूट बंधन और निश्छल प्रेम से परिपूर्ण त्यौहार रक्षाबंधन की तैयारियां बाजार में नजर आने लगी हैं। रक्षाबंधन में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल भी रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर दो तारीखों में कन्फ्यूजन बना हुआ है। हर कोई परेशान है कि रक्षाबंधन आखिर कब है? रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय क्या है? रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 अगस्त को? अगर आप भी इस कन्फ्यूजन से जूझ रहे हैं, तो आइए हम आपको रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त से लेकर भाई को राखी कब बांधे… इस बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
Rakshabandhan 2023: कब है रक्षाबंधन 2023?
पिछले साल की तरह इस साल भी 2 तारीख में रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा है। इस बार 2 दिन पूर्णिमा होने के कारण लोग 31 अगस्त को शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे। वहीं ज्योतिष वैज्ञानिकों का भी कहना है कि मिथिला पंचांग के मुताबिक पूर्णिया के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, लेकिन इस बार पूर्णिया 30 अगस्त को 10:20 से शुरू होगी पर इसके कुछ ही देर बाद भद्रा काल शुरू हो जाएगा और भद्रा काल में राखी नही बांधते। भद्रा नक्षत्र में रक्षाबंधन भी नहीं मनाया जाएगा। यह समय अशुभ माना जाएगा।
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर
वहीं भद्रा नक्षत्र खत्म होने के बाद देर रात कुछ समय रहेगा, लेकिन रात में रक्षा सूत्र नहीं बांध सकते। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का शुभ समय 31 अगस्त यानी गुरुवार के दिन है। इस दिन अगर आप सुबह 5:00 बजे के बाद से सुबह 7:52 के बीच शुभ मुहूर्त में अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा सकते हैं। बता दे इस शुभ समय के दौरान अगर आप आपने भाई की कलाई पर राखी बांधते है, तो इसका फल लाभकारी और शुभकारी होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024