Sarkari Naukri 2023: 10वीं पास के लिए इन विभागों में निकलती है सरकारी नौकरियां, कई मे तो बिना परीक्षा मिलती है नौकरी

10th pass govt job : अगर आप दसवीं पास है तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल दसवीं पास लोगों के लिए कई ऐसे सरकारी विभाग है, जो बंपर बहाली निकालते हैं। इनमें से कुछ विभाग तो ऐसे हैं जो बिना परीक्षा के डायरेक्ट मैट्रिक पास लोगों को सरकारी नौकरी देते हैं। इन विभागों में चयन मैट्रिक पास के प्राप्त नंबरों के आधार पर या मेरिट के जरिए किया जाता है। इसके लिए दसवीं में नंबर अच्छे लाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए हम आपको यह बताएं कि अच्छे नंबरों से दसवीं पास लोगों के लिए किन-किन विभागों में सरकारी नौकरी करने के मौके होते हैं। यानी कौन-कौन से ऐसे सरकारी विभाग है जो दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी निकालते हैं?

देखें 10th pass govt job की लिस्ट:-

भारतीय डाक विभाग (10th pass govt job )

जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय डाक विभाग का है, जो ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भारी भर्ती निकलता है। इन पदों पर भर्ती सभी राज्य में निकाली जाती हैं। जीडीएस के पदों पर आवेदक का चयन मेरिट के जरिए किया जाता है। यहां मैरिड या हाई स्कूल के अच्छे नंबरों के आधार पर नौकरी दी जाती है। ऐसे में अगर आप अभी दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो अच्छे से कर ले क्योंकि अच्छे नंबर आएंगे तो भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाना आसान हो जाएगा।

भारतीय रेलवे नौकरियां 2023

इसके साथ ही भारतीय रेलवे भी विभिन्न पदों पर हर डिवीजन में दसवीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी निकलता है। इसमें कार्यालय सहायक जैसे भी पद शामिल होते हैं। बता दे इस दौरान कुछ पदों पर तो रेलवे सीधी भर्ती भी करता है। इसके लिए छात्र का हाई स्कूल में 60 फ़ीसदी अंक लाना या फिर मेरिट में नाम होना जरूरी है।

एसएससी एमटीएस में नौकरी 2023

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हर साल दसवीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर बंपर बहाली निकल जाती है। इनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। परीक्षा के स्तर के साथ-साथ दसवीं की मार्कशीट भी मायने रखती है, जो छात्र इन केंद्रीय विभागों में एमटीएस के पदों पर नौकरी करने का सपना देखते हैं, वह अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दें।

सेना भर्ती प्रक्रिया 2023

इसके अलावा भारतीय सेना में भी विभिन्न पदों पर दसवीं पास लोगों के लिए बंपर बहाली निकाली जाती है। इसमें नाई से लेकर बावर्ची तक के पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। वहीं तकनीशियन पदों पर भी सेना में भर्ती की जाती है। इसके लिए दसवीं के साथ-साथ आईटीआई की डिग्री होना भी जरूरी है।

स्टेनो भर्ती परीक्षा 2023

इसके अलावा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग साहित देश के तमाम राज्यों में स्टेनोग्राफर के कई अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकालता है। इसके लिए आवेदक का दसवीं पास होना जरूरी है। साथ ही टाइपिंग स्पीड भी बेहद मायने रखती है।

ये भी पढ़ें- अगस्त में होगी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए BPSC की परीक्षा, इस दिन डाउनलोड कर ले अपना एडमिट कार्ड

Kavita Tiwari