Bhatt Family Edication: बिग बॉस ओटीटी 2 पर मचा हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा। वहीं शो में होते खुलासे हर दिन सुर्खियों का केंद्र बन रहे हैं। शो का हाई वोल्टेज ड्रामा जहां एक ओर फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, तो वहीं कई लोगों के होश भी उड़ा रहा है। शो में जिया शंकर, जद हदीद और घर के बाकी सदस्य लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करते दिखाई दे रहे हैं। वही इन खुलासों के बीच पूजा भट्ट ने भट्ट फैमिली की ऐजुकेशन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में मचा रही धमाल
बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखी जा रही हैं। उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट के साथ घर में एंट्री ली और पहले दिन से ही शो की गेम से लेकर कहानी तक, हर जगह एक्टिव नजर आ रही हैं। फिलहाल वह घर के साथ बातचीत हो या नोकझोंक हर जगह फुल टशन में दिखाई दे रही हैं। हाल ही में पूजा भट्ट ने भट्ट फैमिली को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए। इन खुलासों ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
पूजा से लेकर महेश भट्ट का कोई नहीं 12वीं पास? (Bhatt Family Edication)
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के बारे में तो सभी जानते हैं। आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा है। हालांकि यह बात अलग है कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी पूरी नहीं की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भर्ती 12वीं पास नहीं है। अगर यकीन नहीं तो आप खुद ही पूजा भट्ट की जुबानी भट्ट परिवार का यह पूरा सच जान लीजिए। साथ ही ये जान लीजिए कि भट्ट फैमली कितनी पढ़ी लिखी है?
ये भी पढ़ें- Mahesh Bhatt नहीं असलम है असली नाम; कंगना रनौत ने Video शेयर कर खोल दी महेश भट्ट की पोल
खुद पूजा भट्ट ने खोले राज
पूजा भट्ट ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता महेश भट्ट और उन्होंने स्कूल से ड्रॉपआउट कर लिया था। बिग बॉस के घर में एक साथी कंटेस्टेंट से बात करते हुए पूजा ने भट्ट फैमिली की एजुकेशन और डिग्री के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली का एजुकेशन और डिग्री से कोई नाता नहीं है। कोई सेंसिबल मैनर्स नहीं है। पूजा भट्ट इस दौरान यह तक कहा कि- एक डिग्री किसी इंसान की एजुकेशन को रिफ्लेक्ट कर सकती है, लेकिन डिफाइन नहीं कर सकती और ना ही उसकी एबिलिटी बता सकती है।
ये भी पढ़ें- अपनी ही बेटी को सरेआम महेश भट्ट ने किया था लिपलॉक, कहा- शादी कर बसाना चाहते हूँ घर; Video
इस दौरान पूजा भट्ट ने यह भी बताया कि- मैं और मेरे पिता दोनों स्कूल से ड्रॉपआउट है, लेकिन यह चीज इशारा करती है कि डिग्री और एजुकेशन आपस में रिलेट नहीं करते। हमने 12वीं पास भी नहीं की है। फिर भी अंग्रेजी पर कमांड अच्छी है। दरअसल पारसी इंस्टिट्यूट की बदौलत उनकी अंग्रेजी पर कमांड बेहद शानदार है। पूजा भट्ट के इस खुलासे ने भट्ट फैमिली के एजुकेशन ग्राफ की पोल खोल दी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024