Smartphone waterproof pouch: बारिश का मौसम आते हैं जहां एक ओर लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है। तो वहीं उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है, जिसके चलते उन्हें कहीं भी आने-जाने में खास परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें सबसे बड़ी परेशानी अपने फोन को लेकर आती है, क्योंकि बारिश के मौसम में फोन कहीं ना कहीं से जरूर भीग जाता है और ऐसे में मानसून के मौसम में घर से बाहर निकलना अक्सर लोगों को भारी पड़ जाता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी को झेल रहे हैं तो आइए हम आपको एक ऐसे फोन कवर के बारे में बताते हैं, जिसे लगाने के बाद आप बारिश की बौछार में भीगते हुए भी अपने स्मार्टफोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
₹99 में आता है फोन का वाटरप्रूफ कवर
बारिश के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी फोन को लेकर होती है। फोन अक्सर बारिश के मौसम में जेब में रखें, पन्नी में पैक करके रखें या बैग में रखें… कहीं ना कहीं से पानी के टच में आ ही जाता है और इसके चलते भारी नुकसान हो जाता है। ऐसे में ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर इन दिनों कुछ ऐसे वाटरप्रूफ पाउच या ड्रॉय बैग केस मौजूद है, जो आपके फोन को बारिश के मौसम में भी पानी से पूरी तरह से सेव रखते हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत ₹99 से शुरू होकर ₹300 तक है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं।
बता दे यह पाउच पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होते हैं और इसमें फोन रखने के बाद भी फोन का टच सुपर स्पीड से काम करता है। ड्रॉय बैग में स्नैप और लॉक एक्सेस की सुविधा भी दी जाती है, जिससे पानी, धूल, बर्फ, गंदगी कुछ भी फोन के टच में नहीं आते हैं। ऐसे में आपका फोन इसमें रखने के बाद पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
ट्रांसपेरेंट कवर पाउच के साथ आते हैं कई लॉक फीचर
खास बात यह है कि इस पाउच को कई लेयर के साथ तैयार किया जाता है, जिससे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे लॉक कर सकते हैं। हालांकि लॉक करते समय किसी तरह की कोई जल्दबाजी ना करें, जिससे कि आपके फोन की सेफ्टी के साथ आपको कोई दिक्कत ना हो। बता दे फोन के इस पाउच के साथ एक लंबी पट्टी भी लगाई जाती है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने इस फोन को गले में भी टांग सकते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024