Jio Bharat V2 phone: जब से जिओ ने 4G के साथ टेलीकॉम सेक्टर मे अपनी इंट्री मारी है तब से अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की कोशिश कर रही है। जिओ भारत को 2G मुक्त करना चाहती है। इसी राह पर एक नया कदम बढ़ाते हुए जिओ ने अपना नया 4G मोबाइल Jio Bharat V2 phone लांच किया है। जिसकी कीमत मात्र ₹999 रखी गई है। आपको बता दें कि पहले भी जिओ ग्राहकों के लिए 4G मोबाइल ला चुका है परंतु यह नया 4G मोबाइल लॉन्च हुआ है।
देखा जाए तो अभी भी देश में 25 करोड़ लोग 2G फोन का यूज कर रहे हैं। इन्हीं लोगों को टारगेट करते हुए रिलायंस जियो ने यह नया 4G मोबाइल सस्ते दाम में लॉन्च किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि जियो अपने नए मोबाइल Jio Bharat V2 phone के बदौलत 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लेगा। अगर Jio Bharat V2 phone की कीमत पर गौर करेगें तो पाएगें कि इस फोन के लिए जियो ₹1000 भले ही ले रहा हो लेकिन इसमें मिलने वाला फीचर इसकी तुलना में काफी अधिक है ।
फोन के साथ मिल रहा ये सस्ता प्लान
Jio Bharat V2 phone के लिए जिओ ने नया मासिक प्लान भी लाया है। कंपनी मात्र ₹123 में 28 दिन कि वेलीडिटी के साथ 14 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल दे रहा है। अगर दूसरे कंपनी से तुलना करे तो 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल के लिए मिनिमम ₹179 देना होता है। जियो मे अगर ग्राहक 1 साल का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें मात्र इसके लिए 1234 रुपए देने होंगे ।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का सपना है कि भारत के सभी लोगों के पास 4G फोन है। इसको सफल बनाने के लिए जियो ने ‘जियो भारत प्लेटफार्म’ भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर दूसरी कंपनियां भी 4G मोबाइल बना सकेगी। कार्बन ने भी इसका उपयोग शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही 2जी फीचर फोन की जगह अब देश में 4G फीचर फोन जगह ले लेगा। आज जिओ फोन 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों का पसंद बना हुआ है।
Jio Bharat V2 phone Features
जिओ भारत 2 मोबाइल के अन्य फीचर को देखें तो इसमें जिओ सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ जिओ सावन का कभी एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक जिओ पे के जरिए यूपीआई पर लेन-देन भी कर सकेंगे। इतना ही यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी करता है।
Jio Bharat V2 phone specifications
देश में निर्मित ‘जियो भारत V2’ वजन मात्र 71 ग्राम है जो 4जी पर काम करता है. इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे दिये गए है। इसके आलवे मोबाइल में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर, टार्च के साथ 1000 mAh की बैटरी भी मिलती है.
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024