मोर अंडे नहीं देता फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते हैं? IAS इंटरव्यू मे पूछे जाते हैं ऐसे पहेली जैसे सवाल

जब हम सबसे कठिन सरकारी परीक्षा की बात करते हैं, तब IAS की परीक्षा शीर्ष 10 परीक्षाओं में शुमार होती है। लेकिन एक ही बार में इस परीक्षा को क्रैक करना उतना मुश्किल नहीं है। जब आप आईएएस में होने वाले इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में फीडबैक के बारे में अपनी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से पूछते हैं,तब सबसे अधिक उत्तर देने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि प्रश्न बहुत मुश्किल हैं। क्योंकि अधिकांश प्रश्न विशेषज्ञों की ओर से तैयार किए जाते हैं । उचित अभ्यास किए बिना आप इसे क्रैक करने की नहीं सोच सकते। यहां हम आपके लिए लाए हैं IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल जिसका उत्तर देने में उम्मीदवारों की क्षमता का परीक्षण किया जा सकता है.

मछली खाने के बाद दूध क्यों नहीं पीना चाहिए?

Ans- मछली खाने के बाद रोजा रोजाना दूध पीने से Leukoderma हो सकता है। यह वह बीमारी है जिसमें शरीर में सफेद दाग के चकत्ते पड़ जाते हैं। इसलिए मछली खाने के बाद दूध-दही का सेवन करने से मना किया जाता है।

किस फल को पकने में 2 साल लगते हैं?

Ans-रेफ्लेसिया बोलिए, मलेशिया एवं इंडोनेशिया में पाया जाने वाला एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है। जिसका फुल सभी पौधों के फूलों से बड़ा लगभग 14 मीटर व्यास का होता है और इसका वजन तकरीबन 10 किलो तक हो सकता है।

चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

Ans- चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है गर्म चाय के ऊपर ठंडा पानी पीना हानिकारक है इससे पेट खराब हो सकता है।

ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

Ans-प्यास

किस देश के लोग कुत्ते का दूध भी पीते हैं?

Ans- इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं हालांकि कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।

वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?

Ans- लालच, एक बार किसी को लालच आ जाए तो यह बढ़ता जाता है.

कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट मिनट की रात होती है?


Ans- नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है इसलिए इसे कंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है।

एक औसतन मनुष्य के शरीर में कितना खून होता है?


Ans- एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में लगभग 7% वजन रक्त होता है इस तरह एक हेल्थी इंसान जिसका वजन 70-80 किलो हो उसकी बॉडी में लगभग 5 से 5:50 लीटर खून होता है।

काली मौत किसे कहा जाता है?


Ans- प्लेग नामक बीमारी को यूरोप के इतिहास के 1 अध्याय में जिससे 7:50 से 20 करोड़ लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसकी शुरुआत 1346 से 1353 में हुई करीब 10 साल के भीतर करोड़ों लोग इस काली बीमारी से कल वित हो गए।

एक फोटो को देख रोहित ने कहा वह मेरे भाई के पिता की इकलौती बेटी का बेटा है। रोहित का तस्वीर वाले शख्स से क्या रिश्ता है?


Ans-मामा-भांजा

एक लड़की को देख व्यक्ति ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है दोनों का रिश्ता क्या है?


Ans- पिता-बेटी

मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?


Ans- मादा मोर अंडे देती है नर मोर नहीं।

Manish Kumar

Leave a Comment