Discount On OnePlus TV, OnePlus LED TV Price: यह बात तो जगजाहिर है कि OnePlus अपने फोन को लेकर गैजेट की दुनिया में काफी पॉपुलर है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी टीवी के मामले में भी काफी पॉपुलर है। बता दे चीन की OnePlus कंपनी ने भारत में अपना दायरा वक्त के साथ बढ़ा लिया है। कंपनी ने फोन से शुरुआत की थी और आज इंडियन गैजेट्स इंडस्ट्री में वनप्लस के टीवी से लेकर ऑडियो सेगमेंट तक सभी डिवाइस मिलते हैं।
वही बात OnePlus के स्मार्ट टीवी की करें तो बता दे कि मार्केट में आपको इस कंपनी के हर रेंज के टीवी मिल जाएंगे। ऐसे में आज हम जिस एलईडी टीवी के बारे में बात कर रहे हैं, उस पर OnePlus कंपनी आपको 35% की छूट दे रही है। ऐसे में अगर आप इस टीवी को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी खासियत से लेकर इसके फीचर तक सब कुछ डिटेल में जान लीजिए।
OnePlus टीवी की खासियत क्या है?
सबसे पहले बात OnePlus के LED TV की खासियत की करते है। बता दे ये डिवाइस 32 इंच Y सीरीज़ HD रेडी LED TV के तौर पर ऑफर किया गया है। बता दे वनप्लस के इस बड़े से स्मार्ट टीवी को अभी आप 35% की छूट के साथ खरीद सकते हैं। बता दे कि इस टीवी में 2 HDMI और 2 USB पोर्ट आपकों दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपकों हॉट्स्टार, नेटफ्लिक्स और प्राइम जैसी इंटरनेट सर्विस भी आपकों दी जा रही है, जो आपके मजे को दोगुना कर देगी। बता दे इसमें बेज़ल लेस डिज़ाइन दिया गया है।
OnePlus की कीमत क्या है?
बता दे OnePlus के इस बड़े से टीबी की पिक्चर और वीडियो क्वालिटी काफी जबरदस्त है। वहीं आप वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा आपकों इस OnePlus के 55 इंच U सीरीज़ 4K LED स्मार्ट टीवी को 32% की छूट मिल रही है। ये स्मार्ट टीवी आपकों थिएटर जैसा फील देगा। बता दे इसके कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस LED TV में 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलता है। बता दे इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंड आउटपुट भी मिल रहा है। इसके साथ ही इस टीवी में वॉइस कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। बता दे ये टीवी आप सिर्फ 40,999 रुपये में खरीदा कर अपने घर को ही थियेटर बना सकते है।
OnePlus के 43 इंच के टीवी पर भी दे रही 33% की छूट
बता दे कि OnePlus 43 इंच Y सीरीज़ 4K Ultra HD टीवी पर भी आपकों 33% का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बता दे ये टीवी बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें प्राइम, हॉट्स्टार, नेटफ्लिक्स और Zee5 जैसी इंटरनेट सर्विस भी दी गई है।बता दे इस वनप्लस हाई लेवल टीवी को आप सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद कर ले जा सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024