Sunny Deol And Shahrukh Khan Fight Story: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की लगभग तमाम हस्तियां नजर आई। इस दौरान रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ, सलमान खान और आमिर खान सहित कई ए-लिस्ट चेहरे नजर आए। हालांकि इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के तीसरे खान यानी शाहरुख खान कहीं भी दिखाई नहीं दिए। ऐसे में शाहरुख खान की गैरमौजूदगी के साथ ही एक बार फिर सनी और शाहरुख के बीच की दुश्मनी खबरों के गलियारों में छाई नजर आ रही है। कई लोगों ने शाहरुख और सनी की पुरानी दुश्मनी का जिक्र करते हुए इस शादी को लेकर चर्चाएं शुरू कर दी है। वायरल कमेंट में कई लोगों ने यह कहा है कि शाहरुख के आने की वजह ‘डर’ के दिनों की कड़वाहट है।
सनी के बेटे की शादी में नहीं पहुंचे शाहरुख
धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां नजर आई, लेकिन इस दौरान रिसेप्शन फंक्शन में किसी ने भी शाहरुख खान को नहीं देखा। आमिर खान और सलमान खान ने मीडिया के कैमरों को पोज भी दिए और दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल ने शायद शाहरुख खान को शादी में बुलाया ही नहीं है। वही इसके पीछे की वजह दोनों की सालों पुरानी दुश्मनी को बताया जा रहा है।
क्या है सनी देओल और शाहरुख खान के बीच दुश्मनी की वजह
दरअसल ये किस्सा साल 1993 का है। शाहरुख खान और सनी देओल इस दौरान एक फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे। फिल्म के शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सनी देओल खफा हो गए। बात इस कदर खराब हो गई कि सनी देओल ने शाहरुख खान और यश चोपड़ा संग काम ना करने की कसम खा ली।
वहीं कई इंटरव्यू में भी सनी देओल ने इस कड़वाहट का जिक्र भी किया है। दरअसल उन्होंने आप की अदालत में बताया था कि यश चोपड़ा के साथ मेरी काफी बहस हुई थी। मैंने उनको समझाने की कोशिश की कि फिल्म में मैं कमांडो बना हुआ… मेरा किरदार एक्सपर्ट और फिट है। यह लड़का मुझे आसानी से कैसे पीट सकता है… फिर तो मैं कमांडो कहलाऊंगा ही नहीं।
जब गुस्से में सनी ने फाड़ दी पैंट
उन्होंने आगे बताया कि यश चोपड़ा ने उनकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया और ऐसे में मुझे इस बात का पता ही नहीं चला कि मैंने कब गुस्से में अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ दी। दोनों के बीच की यह लड़ाई 16 सालों बाद भी खत्म नहीं हुई है। सनी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि मैंने जानबूझकर बात नहीं की। मैंने खुद को बस उन चीजों अलग कर लिया। मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं करता हूं, इस वजह से हम दोनों किसी इवेंट में मिले ही नहीं, तो बात करने की वजह भी नहीं बनी।