Sunny Deol And Pooja Deol Relation: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में पूरा देओल परिवार हंसते खिलखिलाते और चह-चहाते नजर आया। हालांकि इस दौरान सबकी नजरें सनी देओल की पत्नी पूजा देओल पर टिक गई। ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया के कमरों में जब भी पूजा देवल को कैप्चर किया गया, तो उनके चेहरे पर एक अजीब सी उदासी नजर आई। चेहरे पर बेटे की शादी की वह खुशी नहीं दिख रही थी। ऐसे में सनी देओल की पत्नी के चेहरे की इस उदासी को फैंस ने भी भाप लिया है। आलम यह है कि फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको पूजा देवल से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
बेटे की शादी में क्यों उदास थी पूजा देओल
करण देओल की शादी में बॉबी देवल अपनी पत्नी तान्या के साथ कई बार नजर आए। उन्होंने मीडिया के कैमरे में एक साथ पोज भी दिए, लेकिन सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल को इस दौरान कहीं भी एक साथ नहीं देखा गया। बेटे की शादी में भी दोनों अलग-थलग नजर आए, वही पूजा देओल के चेहरे की उदासी ने करण देओल की शादी को लोगों के बीच गॉसिप का मुद्दा बना दिया है।

सनी देओल और पूजा है बचपन के दोस्त
यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देवल ने जिनसे शादी की है यानी उनकी पत्नी पूजा वह उनके बचपन की दोस्त है। सनी देओल का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अदाकाराओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन इन सब अफेयर्स की खबरों के बीच भी कभी पूजा देवल ने उनका साथ नहीं छोड़ा है।
बता दे कि सनी देओल की पत्नी असल में लंदन से है। उनका असली नाम लिंडा था। पूजा के पिता भारतीय थे, लेकिन उनकी मां ब्रिटिश थी। देओल परिवार की फैमिली के साथ पूजा के परिवार से काफी अच्छी बॉन्डिग थी। दोनों परिवार बेहद करीब थे। सनी और लिंडा के बीच बचपन से ही दोस्ती थी और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 1983 में बेताब के डेब्यू के दौरान सनी देओल की शादी की खबरें सामने आई और इसी के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा अमृता सिंह का दिल टूट गया।

क्या सनी के अफेयर्स के कारण बिगड़ा रिश्ता?
ऐसे में एक दिन उस दौर की एक मैगजीन में सनी और लिंडा की शादी की तस्वीरें भी सामने आई, लेकिन देओल फैमिली इस शादी को काफी लंबे समय तक छुपाती रही। ऐसे में सनी देओल का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अदाकाराओं के साथ कई बार जुड़ा, जिसमें डिंपल कपाड़िया का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं इन सब खबरों के साथ ही यह खबरें भी सामने आई कि पूजा और सनी का रिश्ता इन अफेयर की खबरों के कारण बिगड़ने लगा था।
पूजा देओल भले ही मीडिया इंडस्ट्री से दूर रहती हो लेकिन ग्लैमर के मामले में वह कभी भी इंडस्ट्री की अदाकाराओं से कम नही रही है। सनी देओल के फैंस हमेशा उनकी पत्नी पूजा देओल के बारे में जानने को बेताब रहते हैं, लेकिन वह हमेशा मीडिया के कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं। बेटे करण की शादी में पूजा की तस्वीरों पर देवल परिवार के लिए कई नेगेटिव कमेंट किए जा रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि- पूजा के चेहरे पर डिप्रेशन और बुरी शादी का असर साफ नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने देओल परिवार का सपोर्ट करते हुए भी कमेंट किए हैं।