Why Hema Malini And Her Daughter Not Attand Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देवल में 18 जून को बिमल रॉय की पोती द्रिशा आचार्य संग शादी कर ली है। दोनों परिवार की मौजूदगी में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। करण और द्रिशा की प्री वेडिंग सेरेमनी 12 जून से शुरू हो गई थी। वही रविवार को दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़कर करण देवल अपनी दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी बारात में सनी देओल, बॉबी देवल, अभय देवल और दादा धर्मेंद्र देवल नज़र आए। सबने जमकर भांगड़ा किया।
वहीं इस दौरान जहां सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा, तो मां प्रकाश कौर भी पोते की शादी में फुल टशन में नजर आई, लेकिन इस बार भी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी यानी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देवल और अहाना देओल को कहीं भी नहीं देखा गया।

करण की शादी में नहीं पहुंची है हेमा मालिनी और उनकी बेटियां
सनी देओल के बेटे करण देवल और द्रिशा के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी तक कहीं भी उनकी सौतेली दादी हेमा मालिनी और बुआ ईशा देवल और आहाना देओल नजर नहीं आई। हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को करण की रोका सेरेमनी में भी नहीं देखा गया था। फैंस को यह उम्मीद थी कि शायद वह शादी में जरूर नजर आएंगे, लेकिन शादी की सामने आई तस्वीरों और वीडियो से यह साफ हो गया है कि वह कहीं भी मौजूद नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके पूरे परिवार से दूरी बनाए रखती है। यही वजह रही कि वह करण देओल की शादी में नहीं आई और ना ही शादी के किसी फंक्शन में उन्हें देखा गया। वही हेमा मालिनी के साथ-साथ उनकी दोनों बेटियों ने भी करण देओल की शादी में शिरकत नहीं की।

42 साल भी नहीं कम हुई कड़वाहट
बता दे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी की थी। ऐसे में इस शादी ने देओल परिवार में जबरदस्त तूफान खड़ा किया था। रिश्तो में आई ये दरार 42 सालों बाद भी नजर आती है। आलम यह है कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर दोनों ही एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं। वही दोनों के बच्चे भी एक साथ नजर नहीं आते। बता दे करण और द्रिशा की शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा था। इस दौरान सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शत्रुघर सिन्हा सहित सभी बॉलीवुड सितारे धर्मेंद्र को बधाई देते नजर आए।