BCCI Offer To Arjun Tendulkar: बीसीसीआई इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर लगातार नए-नए फैसले लेती नजर आ रही है। इस कड़ी में जहां एक ओर भारत में हर साल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल खेली जाती है, तो वही खेल का प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की एंट्री सीधे इंडियन क्रिकेट टीम में हो जाती है। बता दे बीते 10 साल से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी का खिताब अब तक आपने नाम नहीं किया है। वहीं इस बात को लेकर जहां फैंस भी परेशान नजर आ रहे हैं, तो अब बीसीसीआई भी इस मामले में नई रणनीति बनाने में जुट गया है।
बीसीसीआई ने पूरे देश के करीब 20 ऐसे प्लेयर्स को बुलाया है, जो ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हैं यानी जो बॉलिंग और बैटिंग दोनों के मामले में धुरंधर हो। बीसीसीआई उनकी प्रतिभा को और भी ज्यादा निखारने का काम करेगी। बीसीसीआई में इस लिस्ट को तैयार कर उन धुरंधरों को इनविटेशन भी दे दिया है। बता दे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
IPL डेब्यू के साथ अर्जुन तेंदुलकर की लगी लॉटरी
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल आईपीएल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है आईपीएल के साथ अपना क्रिकेट डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अब बीसीसीआई ने भी बुलावा भेजा है ऐसे में बीसीसीआई का यह बुलावा अर्जुन तेंदुलकर के करियर की सबसे बड़ी कॉल साबित हो सकता है।
BCCI की ओर से बेंगलुरु के एनसीए में लगेगा कैंप
गौरतलब है कि भविष्य की टीम को बनाने के लिए BCCI ने अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में BCCI युवा खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीएमए 3 सप्ताह का एक कैंप लगाने जा रही है। इसके लिए 20 ऐसे खिलाड़ियों को बुलाया गया है, जो ऑलराउंडर है। यह कैंप बेंगलुरु में लगाया जाएगा। हिंदी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। बता दें अर्जुन गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यु भी कर लिया है।
बीसीसीआई कैंप का आयोजन इसी साल अगस्त में करने वाला है। इस साल के अंत तक एक इमर्जिंग एशिया कप होगा और बीसीसीआई इन संभावित युवाओं में से कुछ को मैदान में उतार सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया ऑलराउंडरों का कैंप एनसीसी के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का आईडिया बताया जा रहा है। इसके जरिये ही ये तय किया जाएगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर मैदान में उतारे जायेंगे।
ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने से शुभमन गिल को आया गुस्सा! शतक जड़ मुंबई को कर दिया बाहर
मालूम हो कि शिव सुंदरदास की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करने का फैसला किया है। इस कड़ी में इस कैंप में आने वाले all-rounders खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनमें से भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के खिलाड़ियों के नाम का चयन किया जाएगा।
इन खिलाडियों को BCCI ने भेजा न्यौता
बता दे बीसीसीआई की ओर से जिन खिलाड़ियों को इस कैंप में बुलाने का मन बनाया गया है, उसमें खासतौर पर सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज चेतन सकारिया का नाम शामिल है। वह साल 2021 में भारत के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल में खेलते भी हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सनराइज हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान में अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी कई खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचा चुके हैं।
बता दे बीसीसीआई की ओर से जिन खिलाड़ियों को इस कैंप में बुलाने का मन बनाया गया है, उसमें खासतौर पर सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज चेतन सकारिया का नाम शामिल है। वह साल 2021 में भारत के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल में खेलते भी हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सनराइज हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान में अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी कई खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के 9 साल बाद भी सचिन तेंदुलकर की संपत्ति MS Dhoni और Virat Kohli से है ज्यादा,जाने नेटवर्थ
इसके साथ ही लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर के अलावा गोवा के ऑफ स्पिनर बॉलर मोहित रेडकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साथ ही इसमें राजस्थान के मानव सुथार भी हैं, जो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वहीं दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मीडियम पेसर दिविज मेहरा भी इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं।