Suresh Raina is Back: क्रिकेट ग्राउंड में लौटे सुरेश रैना, इस T20 लीग में दिखायेंगे बल्ले का जलवा

Suresh Raina Lanka Premier League: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सफल खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना जल्दी मैदान में वापसी करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक विदेशी T20 लीग चौके और छक्कों की बरसात करते एक बार फिर से आप सुरेश रैना को देख पाएंगे। सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमीयर लीग 2023 खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट में शामिल है। वही बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून से शुरू हो जाएगी।

फिर मैदान में बल्ले का जादू दिखायेंगे सुरेश रैना

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी से जुड़ी बड़ी अपडेट साझा की है, जिसके मुताबिक नीलामी सूची 31 जुलाई से जारी की जाएगी। इस दौरान 5 टीमें इस टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगी, जिसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। ऑक्शन में सुरेश रैना का बेस प्राइस 50,000 डॉलर है। इस T20 लीग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित क्रिकेट की दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों को आप एक साथ मैदान में चौके छक्कों की झड़ी लगाते देखेंगे।

बता दे कि सुरेश रैना साल 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के हर सीजन में खेलते नजर आए हैं। 36 साल के सुरेश रैना साल 2020 में यूएई से स्वदेश लौटे है, जहां महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन किया गया था। अब तक सुरेश रैना 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है। सीएसके के अलावा सुरेश रैना आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए भी खेलते नजर आ चुके हैं। वहीं घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपने बल्ले का जादू दिखाया है।

क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले चुके हैं सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के मुताबिक अन्य देशों में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होता है। ऐसे में बता दें कि सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। 36 साल के सुरेश रैना ने साल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं इस साल मार्च में हुए लीजेंड्य लीक में उन्हें आखरी बार खेलते देखा गया था। सुरेश रैना अबू धाबी T10 लीग 2022 में भी खेलते नजर आ चुके हैं।

मिस्टर IPL का ताज सुरेश रैना को यूं हू नहीं मिला

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों में गिने जाते हैं। इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उनकी हिस्ट्री जबरदस्त है। दरअसल उन्होंने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियंस बनाने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें मिस्टर IPL कहा जाता है। इसके अलावा वह आईपीएल के मैदान में सीएसके की टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं।

Kavita Tiwari