Palang Tod Double Web Series: अगर आप भी वेब सीरीज देखने के आदी हैं और रोमांस और बोल्ड सीन से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आइए हम आपको उल्लू एप पर मौजूद एक ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो आपकी सभी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इस वेब सीरीज का नाम पलंगतोड़ डबल धमाका वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज शुरू से लेकर अंत तक बोल्ड और इंटिमेट सीन से भरी हुई है। ऐसे में इसे देखते समय प्राइवेसी का भी खास तौर पर ध्यान रखें।
उल्लू एप पर देखे पलंगतोड़ डबल धमाका वेब सीरीज
पलंग तोड़ डबल धमाका वेब सीरीज आधुनिक रिश्तो की कहानी पर आधारित वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में राजश्री वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। इस सीरीज की कहानी दो बहनों की जिंदगी पर आधारित है, जिनमें छोटी बहन अपनी विवाहित बहन से मिलने उसके ससुराल जाती है, जहां उसने अपने फंकी लुक और चुलबुली व्यवहार से अपनी बड़ी बहन के ससुराल वालों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही वह चीजों को अपने तरीके से घुमाने में भी पूर्ण तरह से हुनरमंद है। वहीं दूसरी ओर बड़ी बहन अपनी छोटी बहन से बिल्कुल अलग होती है और वह सभी को अपनी जूती पर रखती है।
इस दौरान पूरी वेब सीरीज में सबसे बड़ा मोड़ तब आता है, जब छोटी बहन अपनी बड़ी बहन के भतीजे की तरफ आकर्षित होने लगती है। बड़ी बहन उनके रिश्ते से बहुत परेशान हो जाती है और इस वजह से वह छोटी बहन को काफी सुनाती भी है। इसके बाद दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं। इसके बाद छोटी बहन को घर छोड़ना पड़ता है।
बात यहीं खत्म नहीं होती, इसके बाद इस बात का खुलासा होता है कि बड़ी बहन को अपने परिवार की परवाह नहीं होती। वह तो वास्तव में अपने भतीजे की तरफ आकर्षित है और वह अपनी छोटी बहन को घर से निकाल कर उसे अपना बनाना चाहती थी। छोटी बहन के घर से चले जाने के बाद में वह अपने भांजे से अपनी इच्छा जाहिर करती है। अब ऐसे में भतीजा बड़ी बहन और छोटी बहन में से किसे चुनता है… यह जाने के लिए आपको उल्लू एप पर यह वेब सीरीज देखनी होगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024