Shubhman Gill Team Gujarat Titans Will Play In IPL 2023 Final Match: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए इस बड़े मुकाबले के लिए 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने आई गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने एक-दूसरे को करारी टक्कर दी। इस दौरान मैच जीतकर जहां गुजरात टाइटंस फाइनल में एंट्री कर चुकी है, तो वहीं मुंबई इंडियंस आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है।
मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने दी करारी हार
बता दे गुजरात टाइटंस पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी। वहीं दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 233 रनों का स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के सामने रखा था, जिसके जवाब में मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के जुझारू खिलाड़ी सूर्यकुमार ने अच्छी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 18.2 ओवर में सिमट गई। पूरी टीम टोटल 171 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। इस दौरान जहां एक ओर शुभ्मन गिल गुजरात टाइटंस के धुआंधार बल्लेबाज रहे तो वही मोहित शर्मा ने 5 विकेट चटका इस मैच को टीम की झोली में डाला।
सुपर फ्लॉप रही दूसरे क्वालीफायर में मुबंई इडियंस
गुजरात टाइटंस के 233 रनों की धुआंधार पारी के बाद 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका तभी लग गया था, जब गुजरात की पारी के दौरान ईशान किशन की आंख में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उनकी जगह मैदान में नेहाल वडेरा ने पारी की शुरुआत की थी। यह टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं थी। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी भी कम रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए।
मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती है सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती है। दरअसल उनके पिता भी इसी टीम के साथ खेले हैं और वह मौजूदा समय में इस टीम के स्टाफ कमेटी के कोर टीम का हिस्सा भी है। वहीं दूसरी ओर इस साल उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर ने भी आईपीएल इसी टीम से डेब्यू किया है। ऐसे में सारा अपने भाई के इस खास मैच के मौके पर स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंची थी। वह अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को खुलकर सपोर्ट करती नजर आ रही थी। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दे सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी भाई की टीम को खुलकर सपोर्ट करती नजर आती है।
सारा ने किया शुभमन गिल को अनफॉलो
मुंबई इंडियंस के आईपीएल के फाइनल सीजन से बाहर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक नई ही खबर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को जैसे ही इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया, तो शुभमन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ऐसे में शुभमन ने अपनी टीम के लिए धुआंधार पारी खेलते हुए सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर की टीम मुंबई इंडियन को फाइनल की दौड़ से ही बाहर कर दिया। खैर क्रिकेट के मैदान में जीत हार तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ऐसे में जीत और हार को लेकर लोग अपने-अपने अंदाज में अक्सर कहानियां बयां करते नजर आते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024