Ashish Vidyarthi And Her Second wife Rupali Barua Networth: बॉलीवुड के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी को कौन नहीं जानता। हर कोई उनके अभिनय पर फिदा है। लोग उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते परंतु आज गुरुवार को इन्होंने बिल्कुल ही एक चौका देने वाला काम किया है, जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसका वजह यह है कि आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दुबारा शादी रचा ली है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रूपाली बरुआ से दूसरी शादी रचा कर ली है। ऐसे में हर कोई आशीष विद्यार्थी की संपत्ति के बारे में जानना चाह रहा है कि आखिर आशीष विद्यार्थी की कितनी संपत्ति है और उनकी होने वाली दूसरी पत्नी रूपाली क्या करती है और उसकी संपत्ति क्या है? तो आइए इसके बारे में हम डिटेल बताते हैं…
कितनी है आशीष विद्यार्थी की संपत्ति
आशीष विद्यार्थी के अभिनय का कायल हर कोई रहा है. इतना ही नहीं अभिनेता को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ कई तमिल फिल्मों में काम कर मोटी रकम कमाई है। रिपोर्ट के मुताबिक आशीष विद्यार्थी की नेट वर्थ (Ashish Vidyarthi Net Worth) 10 मिलियन डॉलर यानी की 82 करोड़ रुपए के आसपास है। वही अभिनेता की मंथली इनकम की बात करें तो आशीष विद्यार्थी करीब ₹10 लाख मंथली कमाते हैं।
वही एक फिल्म की फीस उनकी 25 लाख से 1 करोड़ रुपए तक है। इन्होंने 11 विभिन्न भाषाओं में 300 ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आशीष विद्यार्थी की पहली शादी अभिनेता शकुंतला की बेटी राजो श्री से हुआ था। अब आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर इसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिलिंग बताया है। इस शादी समारोह में कुछ करीबी ही लोग मौजूद रहे हैं ।
कितनी है रूपाली बरुआ की संपत्ति
आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली की संपत्ति की बात करें तो रूपाली की उम्र के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी काफी कम है। रूपाली की उम्र मात्र 33 साल है, वही रूपाली की संपत्ति (Rupali Barua Net Worth) की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कुल संपत्ति एक मिलियन डॉलर यानी कि लगभग ₹8 करोड़ रुपए हैं। इस तरह से देखा जाए तो आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी पत्नी रुपाली से 10 गुना ज्यादा अमीर है। रूपाली की इनकम का मुख्य आय मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024