Tanya Chatterjee Bold Web Series, Priya Gamre Web Series On Ullu App: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का चलन इन दिनों जोरों शोरों से चल पड़ा है। ये युवाओं के बीच काफी ट्रेंडिंग भी है। ऐसे में अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने के आदी हैं और आपको बोल्ड कंटेंट से भरी वेब सीरीज देखना पसंद है, तो आइए हम आपको उल्लू एप पर मौजूद कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिनमें शर्म और हया की हर हद को एक्ट्रेस और एक्टर ने पार किया है।
हद से ज्यादा बोल्ड है ‘दिल दो’ वेब सीरीज
इस वेब सीरीज का नाम ‘दिल दो’ है, जिसे लोग ही काफी पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस का किरदार प्रिया गमरे निभा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन जिस अंदाज में प्रिया ने इसमें बोल्डनेस की हर हद पार करते हुए शर्म और हया को भूल सीन दिए हैं उसे देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे।
‘दिल दो’ वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो बता दें कि यह एक बोल्ड ड्रामा वेब सीरीज है। इसकी कहानी में आप देखेंगे कि कैसे एक बॉस अपनी फीमेल एंपलाई का फायदा उठाता है। बॉस जो भी कहता है वह उसकी फीमेल एम्पलाई चमेली यानी प्रिया को करना पड़ता है। पैसे और नौकरी की मजबूरी के कारण चमेली बॉस की हर हद को पार करते हुए हॉटनेस और बोल्डनेस की हर सीमा को तोड़ देती है। इस वेब सीरीज को सिर्फ उल्लू एप पर ही स्ट्रीम किया गया है। ऐसे में इसे देखने के लिए आपको उल्लू एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
रोमांस और ड्रामे से भरपूर है ‘दिल दो’ वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में सिर्फ बोल्ड और हॉट सीन की ही भरमार नहीं है, बल्कि इसका ड्रामा और कहानी भी काफी अच्छी है। लेकिन इस वेब सीरीज को देखने वाले यह बात खासतौर पर ध्यान रखें कि वह इसे देखने के लिए तय की गई उम्र सीमा को जरूर पार कर चुके हो। वही इस बोल्ड कंटेंट वेब सीरीज को बच्चों के सामने बिल्कुल भी ना देखें।
बात दे ‘दिल दे’ वेब सीरीज की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि इसमें तान्या चटर्जी और विहान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में प्रिया गामरे और तान्या चटर्जी ने ही बॉस के साथ बोल्डनेस की हर हद को पार किया है। ओटीटी ऐप उल्लू पर मौजूद यह वेब सीरीज शुरू से लेकर अंत तक हॉट कंटेंट से भरी हुई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024