VIP Mobile Number कैसे मिलेगा ? यह कंपनी दे रही बेहतरीन मौका, तुरंत मिल जाएगा आपको पसंद का नंबर

How To Get VIP Mobile Number: अक्सर यह देखा गया है कि कई लोगों को VIP डिजिट के नंबर यूज़ करने का बहुत ज्यादा शौक होता है। बात चाहे गाड़ी की नंबर प्लेट की हो या फिर मोबाइल फोन के सिम कार्ड के नंबर की, लोग वीआईपी नंबर लेना काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी VIP नंबर के शौकीन है और अपने मोबाइल में VIP नंबर चलाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताएं कि आप कैसे बड़ी आसानी से VIP मोबाइल नंबर हासिल कर सकते हैं।

VIP Mobile Number

फ्री में मिल रहा है VIP मोबाइल नंबर

VIP नंबर के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जियो Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां वीआईपी नंबर यूजर्स को फ्री में कुछ ऑफर्स दे रही है। इनमें से आज हम आपको Vi के VIP नंबर्स के बारे में बताते हैं। Vi के ऑफर के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको आपके प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर के ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस तरह का कनेक्शन चाहते हैं, आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर आगे बढ़ सकते हैं।

VIP Mobile Number

बेहद इंपॉर्टेंट है आपके फेवरेट 3 डिजिट नंबर

इसके बाद आपको यहां पर अपना पिन कोड नंबर और साथ ही एक मोबाइल नंबर भी एंटर करना होगा। ऐसा करने के बाद कंपनी आपको डिलीवरी के लिए नोटिफाई करेगी। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिलेक्ट वीआईपी नंबर का ऑप्शन आएगा, जहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। आप फ्री या प्रीमियम में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। इस दौरान सबसे पहले आपको कम से कम वह 3 डिजिट एंटर करने होंगे, जिन्हें आप अपने नंबर में चाहते हैं। इन तीन डिजिट को एंटर करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फ्री और प्रीमियम दोनों नंबर के ऑप्शन आ जाएंगे।

VIP Mobile Number

इनमें से आपको किसी भी एक नंबर को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपना एड्रेस भी यहां पर भरना होगा और आखिर में आपके नंबर पर आए ओटीपी को यहां एंटर करना होगा। आपकी स्क्रीन पर अब आर्डर किए गए नंबर की प्लान डिटेल्स और बाकी सभी दूसरी जानकारियां नजर आ जाएंगी। ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा और सिम कार्ड यूजर के एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा। इसके बाद आप अपने VIP नंबर का लुफ्त उठा सकते हैं।

Kavita Tiwari