Cheap And Affordable Sunroof Cars In India: अगर आपकों भी सनरुफ कारे पसंद है और आप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइये हम आपकों देश में मौजूद 5 ऐसी सनरूफ कारों के बारें में बताये, जो कम कीमत पर बेस्ट फीचर के साथ-साथ आपकी सनरुफ डिमांड पर भी खरी उतरेंगी। मालूम हो कि बीते कुछ सालों में देश के हर हिस्से में सनरुफ कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हम आपकों मार्केट में धमाल मचा रही 5 सस्ती सनरूफ वाली कारों के बारें में डिटेल में बताते है।
हुंडई आई20
बेस्ट सनरुफ की कारों की लिस्ट में हुंइई आई20 का नाम शामिल है। ये इस लिस्ट की शानदार हैचबैक कार है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर दिये गए हैं। खास बात ये है कि ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है। बात कीमत की करें तो बता दे कि ये 9.10 लाख रुपये एक्स शोरुम से शुरु होती है, जो कि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी आपको दिया गया है। हालांकि बता दे इसके हर वैरिएंट की कीमत अलग-अलग है।
ये भी पढ़ें– लॉन्च हो गई Maruti Suzuki Fronx कार, जानें इसके सभी वेरिएंट की कीमत और फीचर्स
किआ सॉनेट
किया की यह कार सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खूब धमाल मचा रही है। इसके सनरूफ वाले वैरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये है। इसके एचटीके+ वैरिएंट में सनरूफ दिया गया है जो 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- आ गई देश की Water Metro, जाने इसके किराये से लेकर रूट तक पूरी जानकारी
महिंद्रा एक्सयूवी300
बेस्ट सनरूफ वाली कारों की लिस्ट में एक नाम महिंद्रा एक्सयूवी300 का है। खास बात ये है कि ये इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है। बता दे कि महिंद्रा एक्सयूवी300 के डब्ल्यू6 वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम है। खास बात ये है कि सनरुफ का ऑप्शन आपकों ट्रिम डीजल इंजन कार में भी मिल रहा है। हालांकि बता दे उसके कीमत इस कार से 1.03 लाख रुपये ज्यादा है। सेफ्टी के मामले में इस कार का 5 स्टार की रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें- मारुती जिप्सी इलेक्ट्रिक: सिंगल चार्ज में 120 की रेंज, जाने कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ
हुंडई वेन्यू
वहीं इस लिस्ट में शामिल अगली कार हुंडई की है। हुंडई वेन्यू एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जो बेहद लोकप्रिय है और इसका सनरूफ वाला वैरिएंट 10.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर मार्केट में उप्लब्ध है। बता दे कि इसके एसएक्स वैरिएंट में आपको सनरूफ मिलता है। साथ ही बता दे कि यह टर्बो पेट्रोल व टर्बो डीजल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Best Electric Bike : जल्दी खरीदें ये इलेक्ट्रिक बाइक, 307Km की देता है रेज; जाने कीमत
टाटा नेक्सन
वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार का नाम नेक्सन सनरूफ है। ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। बात इसकी खासियत की करे तो इसमें आपको एक्सएम (एस) ट्रिम में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बता दे नेक्सन एक्सएम (एस) की कीमत 9.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि इसके हर वेरियंट की कीमत में अंतर है। बता दे कि टाटा नेक्सन वर्तमान में देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है. सेफ्टी के मामले में इसे 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024