आ गई देश की Water Metro, जाने इसके किराये से लेकर रूट तक पूरी जानकारी

Water Metro Route And Ticket Price: देश को आज पहली बार मेट्रो की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि में देश की पहली वॉटर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। खास बात यह है कि यह वाटर मेट्रो दूसरे सभी नार्मल मेट्रो से बिल्कुल अलग है, क्योंकि अब तक आपने सिर्फ पटरी पर दौड़ने वाली मेट्रो ही देखी होंगी, लेकिन यह मेट्रो पानी पर चलेगी जिसके अंदर रहते हुए आप प्रकृति के सौंदर्य का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वाटर मेट्रो

76 किलोमीटर के एरिया में दौड़ेगी वाटर मेट्रो

बता दे देश की पहली वॉटर मेट्रो केरल के कोच्चि में दौड़ेगी। कोच्चि वासियों के लिए यह एक बड़ा और बेमिसाल तोहफा है। वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट कोच्चि और उसके आसपास के 10 दीपों को आपस में जुड़ेगा। यह केरल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे आज हकीकत का अमलीजामा पहना पटरी पर दौड़ाया जाएगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बॉक्स और 14 टर्मिनल बनाए गए हैं, जिसमें से 4 टर्मिनल पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। वहीं बाकी पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- देश की पहली वॉटर मेट्रो दिलायेगी लंबे जाम से निजात, जाने क्या खास सुविधाएं होंगी और क्या होगा रुट?

whatsapp channel

google news

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही इसका पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएगा, तो इसमें 78 वाटर वोट्स होंगी और 38 टर्मिनल होंगे। यह वाटर मेट्रो कोच्चि बैकवॉटर के 76 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेगी, जिसके अंतर्गत 6 पंचायतें और टीम नगरपालिका आएंगी।Water Metro

किन रूटों पर चलेगी यह वाटर मेट्रो?

बता दे केरल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ ही वॉटर मेट्रो 16 रूटों पर चलाई जाएगी। केएमआरएल और कोच्चि वाटर मेट्रो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को 8 इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड नामों के साथ पहली वाटर मेट्रो केरल हाई कोर्ट से वाइपिन तक बढ़ाई जाएगी। वही दूसरा रूट वायटिला और कक्कनाड तक का होगा।Water Metro

Water Metro का किराया कितना होगा?

इन दोनों रूटों पर चलने वाली पहली बॉर्डर मेट्रो के लिए न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम किराया ₹40 निर्धारित किया गया है। सिंगल जाने के अलावा वाटर मेट्रो के पास साप्ताहिक, मासिक और तिमाही भी आप बनवा सकते हैं। 7 दिनों वाले मेट्रो पास के लिए आपको 12 ट्रिप की कीमत के हिसाब से ₹180 देने होंगे। वह 1 महीने की ट्रिप पास यानी 30 दिनों की वैधता वाले पास के लिए आपको ₹600 देने होंगे, जिसमें आप 50 ट्रिप कर सकते हैं। 3 महीने के लिए आपको 1500 रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें आप इन 3 महीनों के अंदर 150 बार वाटर बोट्स से आवागमन कर सकते हैं।

India First Water Metro

हर 15 मिनट में मिलेगी वॉटर मेट्रो

बता दे वाटर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों इस बात का भी ध्यान रखें कि इस वॉटर मेट्रो को उपयोग करने के लिए एक कोच्चि कार्ड का उपयोग करना होगा। कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट से भी आप अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। यह वाटर मेट्रो 12 घंटे चलेगी और हर 15 मिनट के अंतर में यह एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए रवाना होगी। वाटर मेट्रो का उपयोग करने वाले यात्री 20 मिनट से भी कम समय में हाईकोर्ट से वाइपिन पहुंच सकते हैं। वही इस रूट पर जाने वाली सभी जगहों पर आपका समय बचेगा।

Share on