Friday, June 9, 2023

देश की पहली वॉटर मेट्रो दिलायेगी लंबे जाम से निजात, जाने क्या खास सुविधाएं होंगी और क्या होगा रुट?

cसी अब तक आपने पटरी पर दौड़ती मेट्रो देखी होगी, लेकिन अब आप जल्द ही पानी पर चलने वाली मेट्रो भी देखेंगे, जिसका नाम वाटर मेट्रो रखा गया है। अगर नाम सुनकर ही आपको अजीब लग रहा है ,तो सोचिए आपके लिए इसका सफर कर पाना कितना दिलचस्प होगा। बता दें यह मेट्रो जमीन या पटरी पर नहीं, बल्कि पानी पर दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को कोच्चि में पानी पर चलने वाली इस वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दे इस स्पेशल मेट्रो के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं और कुल 78 वोट एक साथ तैयार की गई है। यह पूरा प्रोजेक्ट 1136.83 करोड रुपए की लागत का है।

India's First Water Metro

25 अप्रैल से पानी में दौड़ेगी देश की पहली वॉटर मेट्रो

देश की पहली वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट बेहद खूबसूरत और लाजवाब है। करोड़ों की लागत से बने इस वाटर मेट्रो की सवारी पर्यटकों के लिए प्रकृति के सौंदर्य के साथ-साथ रोमांच से भी भरी होगी। वाटर मेट्रो को लेकर लोगों के जेहन में कई अलग-अलग तरह के सवाल है। ऐसे में आइए हम आपको वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि यह कब और कहां से रोजाना चलने वाली है?

India's First Water Metro

whatsapp-group

क्या है वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट?

इस वाटर मेट्रो की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली वॉटर मेट्रो है। केरल की कमर्शियल राजधानी कहे जाने वाले कोच्चि शहर में इस वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को आपस में जोड़ती है। इसके लिए कुल 78 इलेक्ट्रिक वोट्स और 38 टर्मिनल तैयार किए गए हैं। प्रोजेक्ट की कुल लागत 1136.83 करोड रुपए की है। अगर आप इससे सफर करना चाहते हैं तो बता दें कि यह रोजाना सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और रात को 8:00 बजे तक चलती रहेगी। पीक आवर्स में यह मेट्रो हर 15 मिनट में आपको मिलेगी।

google news

India's First Water Metro

क्या है वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू करने का उद्देश्य

बता दे दक्षिणी राज्य केरल में लगातार बढ़ते प्रदूषण और भीड़ को देखते हुए इन पर लगाम लगाने के लिए वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट के जरिए ना सिर्फ शहर में गाड़ियों के आवागमन की रफ्तार कम होगी, बल्कि इसके साथ ही पॉल्यूशन भी कम हो जाएगा और साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल में भी मदद मिलेगी। जल परिवहन रेल सड़क परिवहन की तुलना में बेहतर और एनर्जी एफिशिएंट माना जाता है।

India's First Water Metro

गौरतलब है कि वाटर मेट्रो के जरिए हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोग इसकी सुविधा का लाभ उठाकर सफर कर सकते हैं। बतादे कोची वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू करने का सरकार का मकसद राइडिंगशिप को बढ़ाने और आधुनिक एनर्जी एफिशिएंसी के साथ-साथ प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है।

क्या होगा वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का रूट

बात वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के रूट की करें तो बता दें कि यह 15 रूट्स पर इलेक्ट्रिक बोर्ड चलाई जा रही है। इसके जरिए 10 आईलैंड आपस में जुड़ेंगे। यह रूट 78 किलोमीटर के दायरे में आपस में कनेक्टेड होगा। लोग एक सिरे से दूसरे सिरे तक बिना किसी परेशानी और बिना किसी ट्रैफिक में फंसे बड़े आराम से पहुंच सकते हैं। इससे ना सिर्फ उनके समय में बचत होगी, बल्कि उन्हें प्रकृति के सौंदर्य का भी मजा मिलेगा। बता दे वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का फायदा सबसे ज्यादा स्थानीय लोगों को मिलेगा। उनके लिए आवागमन आसान हो जाएगा और साथ ही उनका वेबसाइट दायरा भी बढ़ जाएगा।

एक बार में कितने यात्री कर सकते हैं सफर

बता दे वाटर मेट्रो में एक बार में 50 से 100 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं। दरअसल यात्री सेवा के लिए 78 इको फ्रेंडली वोट्स चलाई गई है। इनमें से 23 बोट्स ऐसी है जिनमें 100 यात्री सफर कर सकते हैं और बाकी की 55 बोट्स ऐसी है, जिनमें 50 से 55 की संख्या में ही लोग सफर कर सकते हैं। इन पैसेंजर वोट्स के अलावा आपातकालीन स्थिति में मुख्य बेड़े के ऑप्शन में चार और वोट्स रखी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles