Saturday, June 3, 2023

मारुती जिप्सी इलेक्ट्रिक: सिंगल चार्ज में 120 की रेंज, जाने कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ

Maruti Gypsy Electric: मारुति कंपनी जल्द ही अपने ऑफरोड एसयूवी कार मारुती जिप्सी को लॉन्च करेगी। फैंस के बीच इसकी पहली झलक को लेकर होड़ मची हुई है। कंपनी ने एसयूवी जिम्नी से पहले ऑफरोड जिप्सी के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर दिया है। इस मारुती जिप्सी इलेक्ट्रिक की सबसे खास बात यह है कि इसे खासतौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया गया है। इस मॉडल को इंडियन आर्मी IIT-दिल्ली और टैडपोल प्रोडक्ट्स नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने मिलकर रिट्रोफिट किया है।

इंडियन आर्मी में धमाल मचायेगी Maruti Gypsy

बता दे इस कार के फर्स्ट लुक के साथ ही इसे आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भी शोकेस किया गया था। इंडियन एयरोस्पेस डिफेंस न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पूरी जानकारी भी साझा की है। जिप्सी को 38 साल पहले साल 1985 में पहली बार लांच किया गया था। वहीं साल 2008 में इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद एक बार फिर जिप्सी इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी और देश की शान बढ़ाएगी।

मारुति जिप्सी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसके इलेक्ट्रिक अवतार को लेकर सामने रिपोर्ट के मुताबिक इस पर प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप ने ही काम किया है। इस स्टार्टअप को आईआईटी दिल्ली के तहत इनक्यूबेट किया गया है। इस स्टार्टअप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर साझा जानकारी के मुताबिक टैडपोल प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से विंटेज कारों और जिप्सी के साथ ही काम करते हैं।

whatsapp-group

google news

ऐसे में यह स्टार्टअप पुरानी विंटेल कारों को रिट्रोफिट करता है, जिसमें पुरानी कारों को नए तरीके से मॉडिफाई कर उन्हें पहले से बेहतर तरीके से बनाया और तैयार किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक जिप्सी का कलर वाइट रखा गया है और इसे आर्मी लुक देने के लिए साथ में इस पर ग्रीन कलर का टच भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें- cheapest electric car: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस तारीख पर होगी लॉन्च, कम कीमत मे जबरदस्त फीचर

सिंगल चार्ज में देगी 120 किलोमीटर की रेंज

बात मारुति जिप्सी के इलेक्ट्रिक वर्जन की रेंज की करें तो बता दें कि यह 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज पर ये जिप्सी 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। मारुति जिप्सी की मोटर पर 2 साल और बैटरी पर 4 साल की वारंटी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार के लुक को टशनी लुक देने के लिए इस पर इलेक्ट्रिक और EV से टेक्स्ट के साथ-साथ इंडियन आर्मी का सिंबल भी बना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles