Rinku Singh Net worth: आईपीएल 2023 में अलीगढ़ के एक लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने बल्ले से 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। आज देश भर में हर किसी की जुबान पर रिंकू सिंह का नाम चढ़ा हुआ है, जिन्होंने रविवार के मैच में आखिरी ओवर में 29 रन के लिए अपना बल्ला उठाया। इस दौरान हर कोई मैच में वापसी की उम्मीद छोड़ चुका था, लेकिन रिंकू सिंह ने वह कर दिखाया जो किसी ने नहीं सोचा था। एक ओवर में 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने मैच को पूरी तरह पलट कर रख दिया। सामने वाली टीम मैच को हाथ से रेत की तरह फिसलती हुई देखकर रह गई। ऐसे में क्या आप जानते हैं क्रिकेटर रिंकू सिंह को इस बार आईपीएल 2023 में कितने करोड़ की बोली पर खरीदा गया है, नहीं तो आइए हम आपको रिंकू सिंह की नेटवर्थ से लेकर उनकी कमाई तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
आईपीएल से खुली रिंकू सिंह की किस्मत
रिंकू सिंह को पहली बार ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ जो इस समय ‘पंजाब किंग्स’ के नाम से जानी जाती है ने साल 2017 में पहली बार 10 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी मैच में अपने बल्ले का जादू दिखाने का मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा, तब से अब तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- पिता घर-घर पहुंचाते थे सिलिंडर, भाई ऑटो ड्राइवर… 9वीं फेल रिंकू सिंह ऐसे बने क्रिकेटर
कितनी है क्रिकेटर रिंकू सिंह की कमाई
बात रिंकू सिंह की कमाई की करें तो बता दें कि फिलहाल वह बैक-टू-बैक आईपीएल सीजन के लिए ही खेल रहे हैं। साल 2018 के बाद 2019, 2020, 2021 में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही खेलते नजर आए हैं। केकेआर ने 2018 से लेकर 2021 तक उन्हें 80 लाख रुपए की बोली पर ही रिंकू सिंह को खरीदा था, लेकिन साल 2022 के मेगा नीलामी आईपीएल ऑक्शन में उन्हें 55 लाख रुपए में खरीदा गया। इस दौरान उनकी कीमत और भी कम हो गई।
रिंकू सिंह की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह हर महीने लाखों में कमाई करते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा कमाई उन्होंने आईपीएल मैचों के जरिए ही की है। वही अब जिस अंदाज में रिंकू सिंह ने रविवार के मैच में अपने बल्ले से 5 गेंदों के 5 छक्कों जड़ सभी को अपना मुरीद बना लिया है। ऐसे में यह तय है कि रिंकू सिंह की कमाई में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह कुल 6.6 करोड़ के मालिक है।
रिंकू सिंह अब जल्द ही कई टीवी विज्ञापनों में भी नजर आएंगे। ऐसे में उनकी कमाई में दुगनी स्पीड से बढ़ोतरी होगी। आईपीएल में छा जाने के बाद विज्ञापन में क्रिकेटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है, क्योंकि आईपीएल के दूसरे स्टार्स भी विज्ञापनों के जरिए ही मोटी कमाई करते हैं। ऐसे में यही संभावना जताई जा रही है कि रिंकू सिंह भी जल्द ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले हैं।
कौन है क्रिकेटर रिंकू सिंह
बता दे रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। रिंकू सिंह के पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते हैं और इसी से परिवार का गुजर-बसर चलता है। रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं। रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि बेटा क्रिकेट में अपना समय बर्बाद करें। उन्होंने कई बार रिंकू सिंह को क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा- ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए रिंकू सिंह को भी कई बार क्रिकेट छोड़ कर नौकरी करनी पड़ी। रिंकू सिंह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, जिसके कारण वह एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में झाड़ू पोछा लगाने का काम करते थे।
ये भी पढ़ें- पिता करते थे गैस डिलीवरी का काम, बेटे ने लगातार 5 छक्के लगा दिखाया जलवा
वहीं साल 2014 में रिंकू सिंह की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट- ए और। टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। रिंकू सिंह ने 2 साल बाद पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू से सभी लोगों का ध्यान खींच लिया था। रिंकू ने इसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज आलम यह है कि उनका नाम पूरे देश में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024