Sachin Tendulkar Farming: धोनी की तरह संचिन तेंदुलकर पर भी चढ़ी खेती की खुमारी, आलू-बैंगन की खेती करते दिखे; Video

Sachin Tendulkar Farming Video: महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी खेती की खुमारी चढ़ गई है। धोनी के बाद अब सचिन तेंदुलकर भी अपने घर के गार्डन में खेती-बाड़ी करना शुरू हो गए हैं। रिटायरमेंट के बाद सचिन अपना ज्यादातर फ्री टाइम अपने गार्डन में ही बिताते हैं, जहां वह फ्रेश फल और सब्जियों को उगा रहे हैं। हाल ही में इस बात की जानकारी खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा कर दी थी। इस वीडियो में वह पालक, बैंगन मूली जैसी कई हरी सब्जियों को तोड़ती नजर आ रहे हैं।

Sachin Tendulkar

खेती-बाड़ी में जुटे सचिन तेंदुलकर

इस वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर पूरी तरह से खेती-बाड़ी में मगन नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने हर दिन को फैंस के साथ फोटो और वीडियो के जरिये साझा करते हैं। ऐसे में हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर सब्जियों को तोड़ते हुए एक वीडियो साझा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने वीडियो को शेयर करते हुए काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा।

इस वीडियो को साझा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा- इन सब्जियों का नाम इस्तेमाल करके आप कितने वाक्य बना सकते हैं? मैंने बनाया उम्मीद है- भारतीय बल्लेबाज दूसरी टीम के गेंदबाजों का भरता बनाते रहें…

सचिन ने सिखाई अच्छी खेती के गुण

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने फैंस को अच्छी खेती करने के टिप्स देते भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपने घर के आंगन में मूली, पालक, बैगन जैसी कई सब्जियों को उगाया है। वह इनके पकने के बाद में उन्हें तोड़कर घर में ले जाते हैं और इससे काफी मजेदार सब्जियां भी बनाते हैं। बता दे सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी मजेदार अंदाज में सचिन की इस रिटायरमेंट के बाद की नई जर्नी को काफी पसंद कर रहे हैं।

Kavita Tiwari