Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को करारी हार देकर अपने पहले ही मैच में 2 पॉइंट से बढ़त बना ली है। वही WPL Auction में भी भारतीय महिला क्रिकेटर्स का बोलबाला नजर आया। इस दौरान जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगी, उनमें से 10 भारतीय महिलाएं थी। ऐसे में भारत की यह महिला क्रिकेटर खिलाड़ी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं अब एक और महिला खिलाड़ी के क्रिकेट की चर्चा चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। यह बच्ची 14 साल की है, जिसके खेल का वीडियो कुछ ऐसा है जिसमें वह 360 डिग्री शॉट्स मारती नजर आ रही है। लड़की के इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी को सूर्यकुमार यादव के चौके-छक्कों की याद आ रही है।
बकरी चराने वाली ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी
सोशल मीडिया पर बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली एक 14 साल की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह लड़की एक बेहद गरीब किसान के परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसका नाम मूमल मेहर है। बकरी चराने वाली लड़की आठवीं क्लास में पढ़ती है और इससे क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक है। इस वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण बच्चे रेतीले मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिनमें यह 14 साल की लड़की भी है जो सूट सलवार पहने नंगे पैर ऐसी धुआंधार बैटिंग करती नजर आ रही है कि उसने सभी को चौंका दिया है।
जुनून हो तो धोरों में से भी हीरा निकल सकता है..
बेटियां तो भी वैसे भी किसी हीरे से कम नहीं है!#बाड़मेर के एक गांव की प्रतिभा-..वाह!@narendramodi @ianuragthakur @smritiirani @KirenRijiju @KailashBaytu pic.twitter.com/gGj0jRyHHM— PP Chaudhary (@ppchaudharybjp) February 13, 2023
इस वायरल वीडियो में लड़की की बेखौफ अंदाज में धुआंधार बल्लेबाजी और एक के बाद एक लगते लंबे-लंबे शॉर्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो को बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जो उनके शेयर होने के कुछ ही मिनटों बाद तेजी से वायरल होने लगा है। इस दौरान पीपी चौधरी ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को अपने इस ट्वीट के साथ टैग किया है।
स्वाति मालीवाल ने की सीएम अशोक गहलोत से अपील
सूर्य कुमार की झलक में नजर आ रही यह लड़की अपनी धुआंधार बैटिंग से हर किसी का दिल जीतती नजर आ रही है। बता दे इस वीडियो को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है, जिस तरह यह बेटी शॉट लगा रही है… इसकी बैटिंग में सूर्य कुमार की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। उन्होंने अपने इस ट्वीट में अशोक गहलोत से अपील भी की है कि इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाये, जिससे यह एक दिन देश की जर्सी पहन नाम रोशन करें।