Rishabh Pant girlfriend: देखें ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड के ये 5 स्टाइलिश लुक, भूल जायेंगे आलिया-कियारा का ग्लैमर

Rishabh Pant And Isha Negi Romantic Photos: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के साथ-साथ उनका बल्ला उनकी कामयाबी की कहानी बयां करता है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग देश नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। ऋषभ पंत को चाहने वाले उनके फैंस उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना भी बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आइए हम आपको ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में कुछ दिलचप्स बातें बताते हैं और साथ ही उनके कुछ ऐसे स्टाइलिश और बोल्ड-ग्लैमरस आउटफिट की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें देखने के बाद अब बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अदाकारा को भी भूल जाएंगे।

Rishabh Pant And Isha Negi

कौन है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी?

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईश नेगी बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और ग्लैमरस है। उनका लुक और उनका हर अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है। बता दे ईशा पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है, लेकिन लुक और ग्लैमर के मामले में वह इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी जबरदस्त टक्कर देती है।

Rishabh Pant And Isha Negi

ईशा नेगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद यह तो साफ पता चलता है कि वह चश्मे की खासा शौकीन है। वह अपने हर लुक को कंप्लीट करने के लिए साथ में स्टाइलिश चश्मा जरूर पहनती है। ईशा नेगी की हर तस्वीर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस होती है।

Isha Negi

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को ब्लैक कलर बेहद पसंद है। उनके पोस्ट में ज्यादातर तस्वीरें उनके ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ही है। इसके अलावा ईशा नेगी ज्यादातर ऑफ शोल्डर आउटफिट पहनना पसंद करती है। वन शोल्डर आउटपुट में ईशा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस भी लगती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ऋषभ और ईशा की हर तस्वीर है बेहद खूबसूरत

ईशा नेगी और ऋषभ पंत अपने प्यार को दुनिया से छुपाते भी नहीं है। दोनों को कई बार एक साथ बिताए गए अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को साझा करते भी देखा गया है। वही कई बार दोनों एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यार लुटाते भी नजर आए हैं। वही बात ईशा नेगी की करें तो इस दौरान वह ज्यादातर वन पीस आउटफिट में नजर आती है, जिनमें वह किसी मॉडल से कम नहीं लगती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ईशा नेगी के हर आउटफिट बेहद खूबसूरत, ग्लैमरस और बोल्ड होते हैं। ईशा नेगी को शॉट आउट पहनना बेहद पसंद है। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम रील्स बनाना भी बेहद पसंद करती हैं। ईशा नेगी अपनी हर तस्वीर और वीडियों में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है। सोशल मीडिया पर ईशा नेगी काफी एक्टिव रहती है। बता दें सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 252K है। ऐसे में अब आप खुद ही समझ गए होंगे कि उनकी हर तस्वीर क्यों शेयर होने के बाद तुरंत ही बार होना शुरू हो जाती है।

Kavita Tiwari