Blind Kid Singing Video Viral: बदलते दौर के साथ आज इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिस पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। आज पापुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो चेहरे पर हंसी ले आते हैं, तो कुछ ऐसे जो दिल को छू जाते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो एक दिव्यांग बच्चे के गाने का है, जिसने अपनी आवाज से हर किसी को चौंका दिया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी इस दिव्यांग बच्चे की कला और उसके सुरों के मुरीद हो जाएंगे।
दिव्यांग बच्चे की सुरीली आवाज का वीडियो वायरल
यह वायरल वीडियो 47 सेकंड का है, जिसमें एक दिव्यांग बच्चा 90 के दशक के मशहूर गाने पर अपनी सुरीली आवाज का तड़का लगाता नजर आ रहा है। यह गाना अजय देवगन की फिल्म ‘कच्चे धागे’ का है, जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया था। इस वीडियो में लड़के के मार्मिक भाव ने लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। वीडियो में लड़के को स्कूल यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है, जहां वह अपने दोस्तों से घिरा हुआ है और उसके हाथ में माइक है।
आंखों में रोशनी नहीं है पर आवाज अत्यंत अलौकिक है ❤️
https://t.co/7CqR2hmdejरसायन pic.twitter.com/lR7px4jc2a— Abhilipsa Panda (@Abhilipsaapanda) February 2, 2023
यहां देखें दिव्यांग बच्चे के गाने का वायरल वीडियो
दिव्यांग बच्चे की सुरीली आवाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें इस वीडियो को अब तक 4,44,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘हर हर शंभू’ गाने से पॉपुलर हुए गायक अभिलिप्सा पांडा ने शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आंखों में रोशनी नहीं है पर आवाज अत्यंत अलौकिक है।
बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई छोटे से बच्चे की इस आवास का मुरीद हो गया है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में अब तक हजारों लोगों ने बच्चे की तारीफ की है। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- भविष्य का रविंद्र जैन बन सकता है, यदि इसे आगे बढ़ाया जाए… ईश्वर इसकी मदद करें। तो वहीं ज्यादातर लोगों ने बच्चे पर भगवान का हाथ और उसके सुरों के गुणों की जमकर तारीफ की है।