ग्राफ्टिंग विधि से एक साथ उगाये टमाटर-बैंगन
इतना ही नहीं कृषि के क्षेत्र की इन नई-नई रिसर्च को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक यहां ग्राफ्टिंग विधि के जरिए एक नए तरह के पौधे का आविष्कार किया जा रहा है। इस पौधे का नाम ब्रिमेट्रो है। खास बात यह है कि इस पौधे में एक साथ टमाटर और बैगन को उगाया जा सकता है। इस रिसर्च का खुलासा डॉ आनंद बहादुर ने किया है। उन्होंने ग्राफ्टिंग विधि के जरिए यह बताया है कि कैसे एक ही पौधे में दो सब्जियां उगाई जा सकती है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटो की खेती में टमाटर और बैगन को एक साथ उगाया है।
7 सालों में तैयार हुआ ब्रेमोटो का पौधा
उनका कहना है कि इस ग्राफ्टिंग विधि के जरिए टमाटर और बैगन के क्षेत्र में उत्पादन तेजी से किया जा सकेगा और इससे किसानों को दुगना मुनाफा भी होगा। वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर ने 7 सालों की मेहनत के बाद ब्रिमेटो के पौधे को तैयार किया है। इस एक ही पौधे में टमाटर और बैगन की पैदावार की जा सकती है।
बता दे इससे पहले डॉ अनंत बहादुर ने एक ही पौधे में आलू और टमाटर की खेती भी की थी। वहीं अब उन्होंने टमाटर और बैगन की खेती की एक नई तकनीक दिखाई है। उन्होंने बताया है कि असल मायने में टमाटर और बैगन एक ही परिवार की फसल होते हैं। इसी कारण ग्राफिक विधि के जरिए इनकी उपज में कामयाबी मिली है। इस एक पौधे में 3 से 4 किलो तक टमाटर और 3 किलो तक बैगन की पैदावार की जा सकती है।
अच्छी पैदावार को देखते हुए ग्राफ्टिंग विधि से ब्रिमेटो की बड़े पैमाने में खेती करने की योजना पर काम चल रहा है। इससे किसानों को एक साथ दो तरह की फसलों को उगाने से लाभ मिलेगा। आजकल लोगों में किचन गार्डन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर लोग चाहे तो ब्रिमेटो के पौधे की खेती अपने घर की छत के ऊपर गमलों में भी जाकर बागवानी कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024