Love Story: साइकिल मिस्त्री के बेटे को हुआ स्वीडन मैम से प्यार, 10 साल तक रोमांस कर अब रचाई शादी

Viral Love Story: देसी बॉय और विदेशी गर्ल की लव स्टोरी के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन ये लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ में रहने वाले एक साइकिल मिस्त्री का बेटा विदेशी बहू लेकर आया है। खास बात यह है कि इस साइकिल मिस्त्री के बेटे और स्वीडन मैम की प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। बात सिर्फ बातचीत तक ही सीमित नहीं रही। 5 साल पहले युवती स्वीडन से आकर आगरा में युवक से मिली भी और दोनों ने इस दौरान बातचीत के बाद साथ रहने का फैसला कर लिया।

कैसा था परिवार वालों का रिएक्शन

लड़के ने जब लड़की से अपनी मोहब्बत की ये दिलचस्प यह दास्तां अपने घरवालों को सुनाई, तो उन्होंने इस शादी से साफ इनकार कर दिया। हालांकि काफी समय तक दोनों परिवार वालों को मनाते रहे और बाद में परिवार वाले मान गए। 10 साल तक फेसबुक पर रोमांस फरमाने वाले इस देसी ब्वॉय ने फाइनली अपनी स्वीडन मैम से शादी कर ली है। दोनों की यह शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई।

खास बात यह थी कि शादी में विदेश से भी लोग पहुंचे थे। बता दे शादी करने वाला यह साइकिल मिस्त्री का बेटा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। ऐसे में उनके गांव में हुई यह शादी आज सोशल मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है और हर कोई दोनों की 10 साल की प्रेम कहानी की वाहवाही कर रहा है।

कौन है स्वीडन मैम का यह देसी बॉय

स्वीडन की लड़की ने जिस देसी बॉय से शादी की है, उसके पिता की उत्तर प्रदेश के एटा जिले के आवागढ़ के जलेसर रोड पर गीमत सिंह की साइकिल ठीक करने की की दुकान है। उनके बेटे का नाम पवन कुमार है, जो बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं। बीटेक करने के बाद वह देहरादून में नौकरी करता हैं। पवन के मुताबिक उन्हें साल 2012 में फेसबुक पर स्वीडन की क्रिस्टीना लिवई नाम की एक महिला से बात करना शुरू किया था। फेसबुक से शुरू हुई उनकी दोस्ती गहरी होती गई और इसके 5 साल बाद दोनों एक दूसरे से मिले।

मिलने के बाद दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई और इसके बाद दोनों ने अपने-अपने परिवारों को अपने शादी करने के फैसले के बारे में बताया। पहले तो परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने, लेकिन बाद में दोनों परिवार सहमत हो गए। इसके बाद दोनों शुक्रवार 27 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी के बंधन में बंधे।

Kavita Tiwari