शुभमन गिल की बहन शाहनील है बेहद खूबसूरत, इनके स्टाइल और लुक के आगे कैटरीना-करीना भी फेल!

Shubman Gill Sister Shahneel Gill Photos: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में दोहरा शतक लगा भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार ओपनर बैट्समैन शुभनम गिल इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। शुभनम अपने खेल के साथ-साथ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे 208 रनों की धुआंधार पारी खेलने के साथ ही शुभनम गिल का नाम भारतीय क्रिकेट दुनिया के उन क्रिकेटर्स में शामिल हो गया है, जिन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का यह कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में आइये हम आपको शुभनम गिल की निजी जिंदगी से लेकर उनकी नेटवर्थ और फैमिली सब के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि उनकी बोल्ड और ग्लैमरस बहना शहनील गिल के बारे में…

Shubman Gill Sister Shahneel Gill

 

बेहद खूबसूरत है शुभनम गिल की बहन शहनील गिल

शुभनम गिल की बहन का नाम शहनील गिल है, जो खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को बराबर की टक्कर देती है। शहनील गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। दरअसल उन्हें इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का बेहद शौक है। शहनील गिल के बारे में उनके इंस्टाग्राम के अलावा कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, बता दें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 53,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है।

Shubman Gill Sister Shahneel Gill

शहनील गिल के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि काफी बोल्ड भी है। उनकी फिगर और उनकी हाइट देखने के बाद आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि उनके आगे कैटरीना-करीना जैसी इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराएं भी फीकी नजर आती है।

Shubman Gill Sister Shahneel Gill

सोशल मीडिया पर उनकी इन बोल्ड और खूबसूरत अंदाज की कई तस्वीरें काफी वायरल हो चुकी है। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी उनके डेब्यू को लेकर चर्चा जरूर करने लगेंगे।

Shubman Gill Sister Shahneel Gill

पंजाब के रहने वाले हैं शुभनम गिल

बता दे शुभनम गिल मूल रूप से पंजाब के फजिलिका जिले के जलालाबाद के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम चक खेड़ा वाला है। इसके अलावा शुभनम गिल के पिता पेशे से एक किसान है। शुभनम पहले ही अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनकी क्रिकेट की दुनिया के सबसे पहले कोच उनके पिता ही रहे हैं।

Shubman Gill Sister Shahneel Gill

 

कितनी है शुभ मंगल की नेटवर्थ

शुभनम गिल की कमाई की बात करें तो बता दें कि उनके पास मौजूदा समय में 31 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 8 करोड रुपए सालाना शुभनम गिल महाराष्ट्र टाइटंस फ्रेंचाइजी के जरिए कमाते हैं। इसके अलावा शुभनम के पास चंडीगढ़ में एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर भी है। शुभनम गिल बीसीसीआई के ग्रेड-सी के खिलाड़ी है। ऐसे में वह यहां से भी 1 करोड़ रुपए सालाना की कमाई करते हैं।

Kavita Tiwari