Projector tv for home: हाल फिलहाल में अगर आप भी नया टीवी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें Portronics ने बीते दिनों में Muffs A Wireless Headphones और SoundDrum P 20W portable speakers जैसे नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इसके जरिये आप नए और बेस्ट तरीके से मनोरंजन का लुत्फ उठा है है। जानकारी के मुताबिक इस ब्रांड ने Portronics BEEM 300 नामक एक नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर बाजार में कम दाम पर लॉन्च किया है। खास बात ये है कि ये पोर्टेबल प्रोजेक्टर आपके घर की दीवार को 200-इंच का टीवी बना सकता है। इस छोटे से डिवाइस को घर में आप कही भी फिट कर सकते हैं। ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं, Portronics BEEM 300 की कीमत (Portronics BEEM 300 Price In India) से लेकर इसके फीचर्स तक की सभी खास बातें…
Portronics BEEM 300 की ऑडियो क्वालिटी (Portronics BEEM 300 Sound)
- Portronics BEEM 300 प्रोजेक्टर 10 वॉट के इनबिल्ट स्पीकर्स के साथ अटैच किया गया है, जो हाई-फिडेलिटी ऑडियो के साथ आपको बेहतर क्वालीटी देता है। खास बात ये है कि ये प्रोजेक्टर पोर्टेबल है और आप 50 और 200 इंच के बीच के इंच के साथ डिस्प्ले प्रोजेक्ट कर सकते हैं।
- Portronics BEEM 300 के लेकर पोर्ट्रोनिक्स के मुताबिक, कोने के लिए इसके 4-प्वाइंट ट्रेपजॉइडल फ्रंट प्रोजेक्शन (35° तक) और वर्टिकल (45° तक) कीस्टोन एडजेस्टमेंट के कारण प्रोजेक्टर को व्यावहारिक रूप से किसी भी स्थान पर बिना किसी समस्या का अनुभव किए रखा जा सकता है।
- HDMI और 2.4GHz वाईफाई पर कास्टिंग संभव है। Portronics BEEM 300 में एक औक्स 3.5 mm पोर्ट, एक माइक्रो-एसडी या ट्रांसफ्लैश कार्ड स्लॉट और एक एवी पोर्ट शामिल हैं। इसकी सबसे बेस्ट बात ये है कि इससे यूजर अपने स्मार्टफोन, पीसी, लैपटॉप, टैबलेट या गेम कंसोल को भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
भारत में Portronics BEEM 300 की कीमत (Portronics BEEM 300 Price In India)
बता दें Portronics BEEM 300 पोर्टेबल वाई-फाई मल्टीमीडिया एलईडी प्रोजेक्टर की कीमत 19,999 रुपये है और यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसे Portronics.com, Amazon, और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों पर खरीदा जा सकता है।
Portronics BEEM 300 स्पेसीफीकेशन
इसके साथ ही बात Portronics BEEM 300 के स्पेसीफीकेशन की करें तो बता दे कंपनी का ये नया पोर्टेबल वाई-फाई मल्टीमीडिया एलईडी प्रोजेक्टर है, जो 200 इंच तक के 1080पी प्रोजेक्शन के साथ आता है। Portronics BEEM 300 में आपको 30,000-घंटे 250 एएनएसआई लुमेन एलईडी प्रोजेक्शन लैंप है, जो एक तेज कंट्रास्ट के लिए 20000: 1 के साथ बेस्ट क्वॉलीटी इमेज और आवाज के साथ आपका एंटरटेटमेंट करता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024