इस चिकनकारी साड़ी के दाम मे आ जाएगी एसयूवी कार, 3 साल में बनी भारत की इतनी महंगी साड़ी

पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की चिकनकारी साड़ी खासा मशहूर है। अब एक ऐसी चिकन साड़ी सुर्खियों में आ गई है, जिसकी प्राइस हुंडई की क्रेटा कार जितनी है। बता दें कि इस साड़ी की कीमत 18‌ लाख 50 हजार रुपए है। इस साड़ी के बॉर्डर की कीमत 2 लाख रुपए है। स्पेशल ऑर्डर पर साड़ी बनाया गया है। तीन साल का लंबा वक्त साड़ी बनाने में लगा है।

लखनऊ के हजरतगंज मार्केट में यह साड़ी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साड़ी पर हाथों से बारीकी से कढ़ाई की गई है। चिकन की कढ़ाई और बॉर्डर पर काफी महीन कढ़ाई की गई है। साड़ी का बॉर्डर तैयार करने में टोटल 2 लाख की लागत आई है। इसके साथ ही 32 स्पेशल टांके साड़ी पर लगाए गए हैं और जापानी तरीके से वर्क किया गया है।



इस साड़ी पर स्वारोवस्की क्रिस्टल ज्वेलरी का वर्क हुआ है, जो इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। साड़ी दूर से ही बेहद खूबसूरत नजर आती है। स्वारोवस्की ज्वेलरी की कीमत काफी महंगी होती है, इसलिए हर साड़ी पर यह नहीं लगाया जाता है। शायद यही कारण है कि उसे ज्वेलरी के माध्यम से साड़ी की कीमत अन्य साड़ियों से कई गुना ज्यादा है। ग्राहक के लिए साड़ी के साथ एक पोटली बैग उपलब्ध है। यह पोटली बैग साड़ी से पूरी तरह मिलता-जुलता बनाया गया है। साड़ी की कीमत में ही पोटली बैग की कीमत जोड़ी गई है। पोटली बैग देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है।



बता दें कि चिकन की साड़ी की कीमत Mahindra Thar, Hyundai Creta और Mahindra Scorpio के बराबर है। हालांकि कीमत की बात करें तो महिंद्रा की स्कॉर्पियो 13 लाख से 18 लाख के बीच में मिलती है।वहीं, महिंद्रा थार 13 लाख से 16 लाख के बीच में है। वहीं हुंडई के क्रेटा की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है।

अदा चिकनकारी शोरूम के प्रबंधक हैदर अली खान बताते हैं कि पूरे देश में ऐसी साड़ी कहीं भी नहीं मिलेगी। यह साड़ी केवल उन्हीं के शोरूम में देखने को मिलेगी। हाथों से ही पूरी साड़ी में दिलकश कढ़ाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह साड़ी कई पीढ़ियों के लिए लेने वाले लोगों के लिए उपयुक्त है।