बिहार में पटना स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और पीएमसीएच हॉस्पिटल में 20 बेड वाला अस्थाई पिडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पिकू) बनाने की योजना है। राज्य सरकार बच्चों के समुचित इलाज के लिए 28 जिला अस्पतालों में अस्थाई तौर पर पीकू वार्ड निर्माण की मंजूरी दी थी, लेकिन कोई कारण बस 14 जिले ऐसे हैं जहां निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरा होते ही 3 महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, नालंदा, जहानाबाद और बेतिया जिला हॉस्पिटलों में 42-42 बेड वाले पिकू वार्ड बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
वहीं, भागलपुर एवं सुपौल के जिला अस्पताल में 32-32 बेड का पिकू वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भागलपुर के जवाहर नेहरू अस्पताल में 25 बेड तथा सदर अस्पताल में 10 बेड का अस्थाई पीकू वार्ड बनना है। बता दें कि केंद ने गंभीर बच्चों के उपचार के लिए कोविड इमरजेंसी रिस्पांस एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस के दूसरे चरण के तहत पिकू वार्ड निर्माण हेतु राशि आवंटित की थी। इसके तहत 28 जिलों का चयन किया गया था। इनमें से 42-42 बेड वाले पिकू वार्ड का निर्माण 22 जिलों में जबकि शेष 6 जिलों के अस्पतालों में 32-32 बेड वाला अस्थाई पीकू वार्ड बनाने पर मुहर लगी थी।
साल के शुरुआत यानी जनवरी में ही बिहार स्वास्थ्य सेवा आधारभूत संरचना ने निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन दो मेडिकल अस्पताल और 14 जिला अस्पताल में निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। कहा गया है कि पटना के पीएमसीएच और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में जल्द ही अस्थाई पीकू वार्ड निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। 10 जिला के अस्पतालों में 42-42 बेड का अस्थाई पिकू वार्ड और एक जिला में 10 बेड का पीकू वार्ड का निर्माण होना है। इन अस्पतालों में निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू होनी है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023