दिनेश कार्तिक को मिली टी-20 में कप्तानी का जिम्मा! इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच मे मिली जिम्मेवारी

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के बाद वनडे और टी-20 सीरीज खेलना है। भारतीय चयनकर्ताओं ने गुरुवार को दोनों ही श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया। बता दें कि तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 7 जुलाई से हो रही है। इससे पहले इंडिया को 1 जुलाई और 3 जुलाई को वार्म मैच खेलना है। पहला मुकाबला डर्बीशायर और दूसरा मैच नार्थेप्टन के विरुद्ध होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वार्म मुकाबले में भारतीय टीम की कमान दिनेश कार्तिक संभाल सकते हैं। रोहित शर्मा कोविड पोजिटिव है जिस वजह से आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में उनके जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी की कमान मिली थी और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

बता दें कि पहला टी20 मुकाबला भारत को 7 जुलाई को खेलना है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 9 जुलाई और अंतिम यानी तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। 14 जुलाई को दूसरा मैच जबकि श्रृंखला का तीसरा व आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को होगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है। रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक,राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।

इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, रिषभ
पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।