Railway Group-D exam : अगस्त में होगा रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा, RRB ने जारी किया नोटिस, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

Railway Group-D exam : इसी महीने यानी जुलाई के आखिर तक रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले रेलवे के द्वारा बताया गया था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा होगा और सितंबर तक परीक्षा आयोजित होगी लेकिन अब पुनः तारीख बढ़ा दी गई है। ग्रुप डी परीक्षा के लिए रेलवे ने नई तारीख जारी कर दी है। रेलवे ने कहा है कि 17 अगस्त 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा। बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा गुरुवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है।

कब होगा एडमिट कार्ड जारी 

बता दें कि बिहार के 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होंगे। दो महीने तक परीक्षा का आयोजन अलग-अलग चरणों में होगा। आरआरबी के द्वारा यह बहाली साल 2019 में ही निकाली गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद तीन बार उसमें संशोधन किया गया था। अंतिम बार जब संशोधन हुआ तब अभ्यर्थियों ने जमकर इसका विरोध किया था। एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि के बारे में ऐलान नहीं किया गया है। अगर नियम की मानें तो परीक्षा के ठीक चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। इस हिसाब से देखा जाए तो 17 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होना है, तो 13 या 14 अगस्त से एडमिट कार्ड उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे।

Railway Group-D exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

ऐसा होगा परीक्षा का प्रारूप 

अभ्यर्थी यह जान लें कि परीक्षा 100 अंक का होगा और 100 प्रश्न भी होंगे। यानी हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित होगा। गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे यानी निगेटिव मार्किंग है। परीक्षा डेढ़ घंटा तक होगा। इसमें सामान्य विज्ञान से 25, जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग से 30, करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से 20 सवाल पूछे जाएंगे। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 40, ओबीसी और एसटी/एससी उम्मीदवारों को 30-30 फीसद नंबर लाने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलावा आएगा।