बिहार के वैसे छात्र-छात्राएं जो इंटर में नामांकन के लिए इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(Bihar School Examination board) ने नामांकन के संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बोर्ड ने जारी किया है। जिसके मुताविक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 21 जून से शुरू हो गई है और 9 दिनों तक यानी 30 दिनों तक चलेगी। ऐसे में छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। विद्यार्थी समिति के ओएफएमएस पोर्टल www.ofssbihar.in पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टर्स को आवेदन करने से पहले पढ़ सकते हैं।
बताते चलें कि इस बार राज्य भर के 5328 विद्यालय एवं कॉलेज के कुल 18 लाख 27 हजार 870 सीटों पर दाखिला होगा। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही कॉलेज के संकाय वार सभी जिलों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बिहार बोर्ड के अनुसार फिलहाल सीबीएसई और सीआईएससी बोर्ड के परिणाम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में छात्रों को दाखिला का मौका दिया जाएगा और इसके लिए बोर्ड बाद में तारीखों का ऐलान करेगी।
सबसे पहले बिहार बोर्ड ने घोषणा किया था रिज़ल्ट
गौरतलब है कि सबसे पहले बिहार बोर्ड ने ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की घोषणा की थी। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी बोर्ड ने पूरी तन्मयता से काम किया और निर्धारित समय से पहले ही देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षा नतीजे की घोषणा कर दी। बोर्ड के सचिव आनंद किशोर खुद समय-समय पर मूल्यांकन करते रहते हैं। इसी का परिणाम है पिछले महीने मिला था जब उन्हें सिविल सर्विस-डे के अवसर पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। अब बोर्ड ने इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया है। छात्रों के लिए 9 दिनों का वक्त है, ऐसे में जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023