देश में रोजाना ट्रेन से लाखों लोग यात्रा करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि देश में एक ट्रेन ऐसी भी चलाई जाती है जिसमें यात्रा करने के लिए किसी तरह का किराया भुगतान नहीं करना पड़ता है। आज हम ऐसे ही स्पेशल ट्रेन के बारे में बता करने जा रहे हैं। यह स्पेशल ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है। अगर आप भाखड़ा नागल बांध देखने जाने की सोच रहे हैं तो आप भी इस ट्रेन में मुफ्त में सफर का लुफ्त उठा सकते हैं।
बता दे कि यह ट्रेन भाखड़ा बांध और नागल के बीच में चलती है। पिछले लगभग 73 साल से इस ट्रेन में टोटल 25 गांव के लोग मुफ्त में सफर कर रहे हैं। अगर आप यह जानने के इच्छुक है कि ये कैसे संभव हो रहा है तो आपको हम बताते हैं कि इसकी परमिशन रेलवे कैसे देता है.? इस ट्रेन को लोगों को भागड़ा डैम के बारे में जानकारी देने हेतु परिचालित किया जाता है। इसका मकसद है कि लोगों को यह जानकारी मिल सके कि डैम निर्माण में किन किन बाधाओं का सामना करना पड़ा था। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि पहाड़ों को ध्वस्त कर इस रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया था।
बीते 73 वर्ष से लोग मुफ्त में कर रहे सफर
बताते चलें कि पहली बार इस ट्रेन को 1949 में चलाया गया था और बीते 73 वर्ष से लोग इसे मुफ्त में सफर कर रहे हैं। 25 गांव के तकरीबन 300 लोग प्रत्येक दिन इस ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं। ट्रेन चलने का सबसे अधिक लाभ छात्रों को मिलता है। ट्रेन नंगल से डैम तक चलती है और प्रत्येक दिन दो बार अप-डाउन करती है। यह ट्रेन डीजल इंजन से चलती है जिसमें रोजाना 50 लीटर डीजल की खपत होती है। एक बार ट्रेन का इंजन स्टार्ट होने के बाद वापिस से भाखड़ा आकर ही बंद होता है। यह ट्रेन सुबह के 7:05 में नंगल से खुलती है और 8:20 बजे भाखड़ा से वापस नंगल आ जाती है। फिर दोपहर में 3:05 बजे नंगल से खुलती है और शाम के 4:20 वापस आ जाती है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023