शादियों के दौरान अक्सर दूल्हे और दुल्हन की कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिससे देख लोग हंसी के मारे लोटपोट हो जाते हैं। ऐसे ही शादी के दौरान एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
वीडियो एक शादी के दौरान का है जब स्टेज पर कैमरामैन दुल्हन की फोटो ले रहा था तभी अचानक दूल्हे को गुस्सा आ गया और वह कैमरामैन को जोरदार तमाचा जड़ देता है। इसके बाद दुल्हन स्टेज पर ही ठहाके लगाकर जोर जोर से हंसने लगती है और लोटपोट हो जाती है।
देखें विडियो
दरअसल कैमरामैन दुल्हन की अलग-अलग एंगल से फोटो ले रहा था वह दुल्हन के इतने नजदीक आ गया कि इस बात पर दूल्हे को गुस्सा आया और उसने कैमरामैन को एक थप्पड़ जड़ दिया। इतने में दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी और हंसते-हसंते वह इस कदर लोटपोट हो गई कि स्टेज पर ही गिर गई और लगातार हंसती ही रही।
वीडियो में दुल्हन को इस तरह हंसते हुए देखकर लोगों उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।लेकिन क्या आप जानते हैं यह वीडियो एक शादी का नहीं बल्कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है जिसे एक सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट किया।
छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री अनीकृति चौहान ने बताया कि यह मेरी फिल्म की शूटिंग के टाइम वीडियो है उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो को डार्लिंग प्यार झुकता नहीं नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान रिकार्ड किया गया था। और इसे वायरल करने के लिए रेणुका मोहन को धन्यवाद दिया।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है कुछ लोग वीडियो को देखकर दूल्हे के बर्ताव को बुरा बता रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो की तारीफ भी कह रहे हैं। हालांकि दुल्हन की जोरदार हंसी को अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं।