देशी जुगाड़! मजदूरों ने क्रेन के साथ टांग दी ट्रॉली, IAS ने शेयर किया मजेदार Video

जुगाड़ (Jugad) के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है, यह बात तो दुनिया भर में फेमस है। ऐसे में हाल ही में एक ऐसे देशी जुगाड़ (Indian Jugad Viral Image) की तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं इस जुगाड़ की तस्वीर को खुद एक आईएएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IAS Deepanshu Kabra) ने सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीयों के जुगाड़ की तारीफ की है।

Indian Jugad

बता दे ये तस्वीर आईएएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर (IAS Deepanshu Kabra Twitter) पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! अब बात करें इस तस्वीर की तो इसमें कुछ मजदूर दीवार पर काम कर रहे हैं और इस दौरान क्रेन के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली टंगी (Indian labour Jugaad Photos) हुई है।

खास बात ये हैं कि इस दीवार पर काम कर रहे मजदूर इस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर काम कर रहे हैं। ऐसे में यह जुगाड़ हर किसी के लिए हैरानी की बात है। वहीं इस जुगाड़ ने आईएएस अधिकारी दीपांशु काबरा का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ भारतीय जुगाड़ का बखान किया है।

आईएस दीपांशु काबरा ने जैसे ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, यह तेजी से वायरल होने लगी। कुछ ही मिनटों में यह तस्वीर हजारों के लाइक्स, रिट्वीट और कमेंट का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।