जुगाड़ (Jugad) के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है, यह बात तो दुनिया भर में फेमस है। ऐसे में हाल ही में एक ऐसे देशी जुगाड़ (Indian Jugad Viral Image) की तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं इस जुगाड़ की तस्वीर को खुद एक आईएएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IAS Deepanshu Kabra) ने सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीयों के जुगाड़ की तारीफ की है।
बता दे ये तस्वीर आईएएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर (IAS Deepanshu Kabra Twitter) पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! अब बात करें इस तस्वीर की तो इसमें कुछ मजदूर दीवार पर काम कर रहे हैं और इस दौरान क्रेन के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली टंगी (Indian labour Jugaad Photos) हुई है।
#जुगाड़ के मामले में #भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं. ???? pic.twitter.com/3xI8Vg7dd7
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 5, 2022
खास बात ये हैं कि इस दीवार पर काम कर रहे मजदूर इस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर काम कर रहे हैं। ऐसे में यह जुगाड़ हर किसी के लिए हैरानी की बात है। वहीं इस जुगाड़ ने आईएएस अधिकारी दीपांशु काबरा का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ भारतीय जुगाड़ का बखान किया है।
Tejaswi log https://t.co/Hd54Ul1FCI
— Ramanpreet (@Ramanpr35738811) March 6, 2022
आईएस दीपांशु काबरा ने जैसे ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, यह तेजी से वायरल होने लगी। कुछ ही मिनटों में यह तस्वीर हजारों के लाइक्स, रिट्वीट और कमेंट का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर रहे हैं।