बप्पी लहरी की तरह यह युवक भी है गोल्ड का शौकीन, कार और बाइक भी गोल्डेन, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के रॉकस्टार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 16 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी के निधन (Bappi Lahiri Dies) के बाद हर जगह उनके गोल्ड प्रेम की कहानी खासा सुर्खियां बटोरती नजर आई। क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कई ऐसे शख्स है, जो गोल्ड से खासा प्यार (Gold Obsessed Man) करते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो चलती फिरती सोने की खदान लगता है। इस शख्स को सोने से इतना प्यार है कि यह करीबन 2 किलोग्राम ज्वेलरी हमेशा अपने शरीर पर पहने रहता है।

Bappi Lahiri Dies

 

कौन है गोल्ड लवर ट्रान डक लोइ

वियतनाम में रहने वाले इस शख्स का नाम ट्रान डक लोइ (Tran Duc Loi) है। ट्रान का गोल्ड जुनून कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आ चुका है। 39 साल के ट्रान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। ट्रान के एंटरटेनमेंट के कई अजीबोगरीब टिक-टॉक वीडियो काफी ट्रेंड करते हैं। ट्रान डक लोइ जब भी सड़कों पर निकलते हैं, तो लोग उन्हें घूर-घूर कर देखने लगते हैं कि आखिर कैसे कोई शख्स इतना सोना पहन (Gold Obsessed Man Tran Duc Loi) सकता है।

Bappi Lahiri Dies

 

शरीर पर लादे रहता है 2KG सोना

ट्रान डक लोइ वियतनाम के ग्यािन नामक शहर में रहते हैं। गोल्ड से उन्हें इतना ज्यादा प्यार है कि वह हमेशा 2 किलो सोना अपने शरीर पर लादे रहते हैं। ट्रान डक लोइ के काम की करें तो बता दे वह दक्षिण अमेरिकी छिपकलियों को बेचने का कारोबार करते हैं। इन छिपकलियों की खास बात यह है कि यह बेहद महंगी होती है। ट्रान का कहना है कि उन्हें अपने बिजनेस में बहुत कामयाबी हासिल हुई है और यही वजह है कि वह सोना पहनते हैं। वह सोने को अपने लिए लकी मानते हैं और इसलिए वह हमेशा इतना सोना पहन कर रखते हैं।

Tran Duc Loi Car

ट्रान का कहना है कि उन्हें छोटे-छोटे गहने पहनना नहीं पसंद है क्योंकि वह आसानी से टूट जाते हैं, जबकि उनके एवज में मोटी ज्वेलरी आसानी से नहीं टूटती और वह काफी लंबी चलती है। ट्रान के गले में ढाई सौ ग्राम की चेन है और हाथ में 10 अंगूठियां भी… इसके अलावा उन्होंने एक मोटा ब्रेसलेट भी पहना है। बता दे ट्रान के पास गोल्ड प्लेटेड कार और बाइक भी है।

Kavita Tiwari