पिछले कई दिनों से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स पेड़ पर अंडा उगाने का दावा करता नज़र आता है। इस शख्स का यह भी कहना है कि यह अंडा स्वाद में मुर्गी के अंडे जैसा ही है, और जिस तरह मुर्गी के अंडे के विभिन्न उपयोग होते है, आप उसे उबाल कर या फिर आमलेट बनाकर या अंडा करी बनाकर खा सकते है, वैसे ही पेड़ पर उगने वाले इस अंडे को भी खा सकते हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरे हरे पेड़ पर ढेर सारे सफ़ेद अंडे लगे हुए है, वीडियो में नज़र आ रहा शख्स अंडे को तोड़कर इसके बारे में बताता हुआ नज़र आ रहा है।
यह वीडियो पकिस्तान का है और वहाँ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हैरत भरी निगाह से इस वीडियो को देख रहे है। यह वीडियो पिछले कई दिनों से भारत में भी देखा जा रहा है। जिस शख्स ने पेड़ पर अंडे उगाने का दावा किया है, उसका कहना है कि एक अंडे उगाने में उसे करीब 1 से 2 रूपये का खर्च आता है और वह इसे 6 से 7 रूपये में बेचता है, और जबरदस्त मुनाफा कमाता है, उसने यह भी बताया कि उसके पेड़ के सारे अंडे की पहले ही बुकिंग हो चुकी है।
Breaking news
Pakistan has cracked the biggest mystery since mankind :))
What come first
Chicken or egg lol#pakistan #Pakistani #egg #chicken #Pakistanis #IndiaKaEvolution #ImranKhan #ARYNewsUrdu #BabarAzam #PTI #PTIGovernment pic.twitter.com/TGcoF8m1cK— One Off Domain (@myblogtech) December 14, 2021
इस वीडियो को देखने वाले यूजर भी इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि पकिस्तान ने पेड़ पर अंडा उगाकर दुनिया का सबसे अद्द्भुत अविष्कार किया है। कई सारे लोग पेड़ पर अंडा उगाने की तकनीक को बेहद उम्मीद भरी नज़र से देख रहे है। तो अब सवाल है कि क्या अंडे बगैर मुर्गी के भी मिल सकेंगे।
वायरल हो रहे वीडियो का पूरा सच
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो की जब जांच पड़ताल की गई, तो चौकाने वाले खुलासे हुए। वायरल वीडियो में जिसे अंडा बताया जा रहा, वह वास्तव में अंडा है ही नहीं, बल्कि वह एक बैगन है। अंडे की तरह दिखने वाला वह पदार्थ कुछ और नहीं बल्कि सफ़ेद बैगन है, जो इतना छोटा है कि, उसे देखकर अंडे होने का भ्रम होता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024