हमारे देश में भारतीय किचन ‘मिर्चियों’ के बिना अधूरी मानी जाती है। कुछ लोग अधिक मिर्ची खाना पसंद करते हैं तो कुछ कम मिर्ची में ही अपना काम चला लेते हैं। मगर किचन में मिर्ची का होना बेहद अनिवार्य है। फिर चाहे वो लाल मिर्ची हो या फिर हरि मिर्च। जहां एक तरफ कुछ लोग खाने में लाल रंग लाने के लिए मिर्च का प्रयोग करते हैं तो वही कुछ लोगों को बिना तीखेपन के खाना बेहद बेस्वाद लगता है।
यही वजह है कि हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मिर्ची की कई प्रजातियों की खेती की जाती है जो स्वाद और तीखेपन दोनों ही में बेहद अलग होते है। एक ओर जहां कश्मीर मिर्च अपने लाल रंग के लिए फेमस है तो वही नॉर्थ इस्ट की भूत जोलकिया मिर्च अपने जबरदस्त तीखेपन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के अलग-अलग हिस्सों में उगाए जाने वाली मिर्चियों की खासियत बताते हैं।
कश्मीरी मिर्च :-
कश्मीरी मिर्च मूल रूप से कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में उगाई जाती है जो कि रंग में बेहद लाल होती है और स्वाद में थोड़ी कम तीखी। इसी कारण लोग इस मिर्ची का यूज़ खाने में रंग लाने के लिए करते हैं।
भूत जोलकिया :-
नार्थ ईस्ट की ये मिर्च जिसे घोस्ट पेपर के नाम से भी जानते हैं, दुनियाभर में अपने तीखेपन के लिए बेहद फेमस है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे तीखी मिर्च में की जाती है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। आपको बतादें कि नार्थ ईस्ट कि इस तीखी मिर्ची की खेती अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड और मणिपुर में की जाती है जिसका उपयोग मुख्य रूप से फरमेंटेड फिश या पोर्क में किया जाता है।
ज्वाला मिर्च :-
गुजरात के दक्षिण हिस्सों में उगाए जाने वाली ये मिर्ची भारतीय घरों के किचन में बेहद लोकप्रिय है। स्वाद में बहुत ही तीखी इस मिर्च का उपयोग चटनी, अचार और कुकिंग आदि में किया जाता है।
गुंटूर मिर्च :-
दक्षिण भारतीय के मसाले दार खानों का सबसे मुख्य कारण ये मिर्च ही है जिसका उपयोग अब लगभग भारत के हर हिस्सों में होता है।
मुंडू मिर्च :-
स्वाद में अनोखी ये मिर्च साइज़ में छोटी और गोल आकार की होती है और इसकी स्किन पतली व इसमें गुदा अधिक होता है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023