IPL 2022: गौतम गंभीर की IPL लीग में हुई वापसी, देखे क्या है उनकी जिम्मेदारी?

आईपीएल के फैंस IPL 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक गौतम गंभीर आईपीएल 2022 में नई जिम्मेदारियों को निभाते नजर आएंगे। टी-20 लीग के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का मेंटर नियुक्त किया है, जिसके मुताबिक इस बार टी-20 लीग के इतिहास में ये टीम सबसे महंगी टीम होगी। आरपीएसजी ग्रुप में 7090 करोड़ रुपए में टीम को खरीदा गया है। टी-20 लीग के अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें मैदान में मैदान में अपना धुआंधार प्रदर्शन करती नजर आएंगी।

27 खिलाड़ियों की टीम में वापसी

बता दे लखनऊ के अलावा अहमदाबाद भी लीग से जुड़ी है। वही बात टीम के खिलाड़ियों की करें, तो बता दें पिछले दिनों 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया है। वहीं जनवरी में मेगा ऑक्शन की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में सभी की नजरे 2022 में होने वाले ऑक्शन पर टिकी है।

गौतम की कप्तानी में केकेआर का इतिहास

यह बात सभी जानते हैं कि गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को अब तक दो बार कैंप चैंपियन बना चुके हैं। वहीं उनके कप्तानी छोड़ने के बाद केकेआर कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई। ऐसे में एक बार फिर गौतम गंभीर की निगरानी में मैदान में उतर रही केकेआर टीम से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

याद दिला दे केकेआर की टीम 2 बार वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में गंभीर की यादगार पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। वहीं अब गंभीर लखनऊ टीम को तैयार करने में जुट गए हैं। टीम पहली बार लीग में उतर रही है, ऐसे में सब की उम्मीद गौतम गंभीर पर टिकी हैं।

लीग 2022 में कई नई चेहरे आयेंगे नजर

इस लीग को लेकर खास बात यह भी है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच बनाया है। बता दें इससे पहले एंडी पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। मालूम हो कि जनवरी में होने वाले इस मेगा ऑक्शन से पहले टीम तीन और खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। इस लिस्ट में केएल राहुल टीम को कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार उन्होंने खुद को पंजाब किंग से अलग कर लिया है।