आपने फ्लाइट में यात्रा करते हुए एयरपोर्ट पर पायलट्स के लुक को जरूर नोटिस किया होगा। उनकी यूनीफॉर्म तो खास होती ही है, लेकिन इसके अलावा एक और चीज है, जिस पर आपका ध्यान जरूर गया होगा। हम बात कर रहे हैं पायलट्स के क्लीन शेव चेहरा की। शायद ही आपने किसी पायलट को दाढ़ी में देखा होगा और यदि आपने किसी की दाढ़ी देखा भी होगा तो उनकी दाढ़ी ट्रिम और छोटी ही नजर आई होगी। ऐसे मे आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पायलट्स के लिए छोटी दाढ़ी ही रखना या क्लीन शेव रखना इतना महत्वपूर्ण क्यों है। इसके पीछे की वजहों मे आपकी दिलचस्पी होगी, आज हम आपको इसके पीछे के कारणों से अवगत करायेंगे।
ऐसा भी नहीं है कि पायलट्स का दाढ़ी रखने से एकदम मनाही है। यहाँ हम आपको बता दें कि अलग-अलग एयरलाइन्स के अपने अलग-अलग नियम होते हैं। इसलिए कुछ पायलट्स छोटी दाढ़ी रखते हैं लेकिन कुछ तो बिल्कुल भी नहीं रखते। लेकिन यहाँ यह जानना दिलचस्प है कि पायलट्स फिल्मी हीरोज की तरह लंबी और स्टाइलिश दाढ़ी क्यों नहीं रख सकते? क्या उन्हें ऐसा करने से मनाही है? तो इसका सरल जवाब है यात्रियों की सुरक्षा। पायलट्स की दाढ़ी से जुड़ा ये प्रचलित कारण है जिससे हम आपको रु-ब-रु करा रहे हैं।
प्लेन के अंदर हो सकती है ऑक्सीजन की कमी
हवाई जहाज काफी ऊंचाई पर उड़ते हैं और ऐसे में प्लेन के सभी कर्मचारी को हर आपातकालीन परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है। इनमे से सबसे बुरी परिस्थिति ऊंचाई पर पहुंचकर प्लेन के अंदर ऑक्सीजन की कमी। मालूम हो कि प्लेन के अंदर हवा के दबाव को आम लोगों के हिसाब से सेट किया जाता है और यह बाहर के दबाव से अधिक रहता है। लेकिन जहाज की ऊंचाई अधिक होने पर इस बात की संभावना बनी रहती है कि केबिन के अंदर की हवा का दबाव कम होने लगे।
मास्क पहनने में हो सकती है पायलट्स को परेशानी
हवा का दबाव कम होते ही प्लेन मे मौजूद सभी यात्रियों सहित फ्लाइट के सभी कर्मियों को ऑक्सीजन मास्क पहनना पड़ता है। पायलट्स भी ऑक्सीजन मास्क पहनते है। ऐसे में अगर उनकी दाढ़ी बढ़ी रही तो मास्क लगाने में उन्हें दिक्कत आ सकती है और मास्क सही तरीके से चेहरे पर फिट नहीं बैठेगा। इस तरह की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पायलट की जान को भी खतरा हो सकता है। अगर पायलट की जान पर बन आई तो सभी यात्रियों की जान पर खतरा हो जाएगा। एक अन्य कारण यह है कि प्राइवेट एयरलाइन्स अपने पायलेट्स और अन्य कर्मियों को प्रेजेंटेबल बनाने उद्येश्य से दाढ़ी छोटा रखने का नियम रखते हैं, ताकि यात्रियों पर अच्छा इंप्रेशन पड़े।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024