सोशल मीडिया पर अक्सर ही कोई ना कोई ऐसा वीडियो आपको दिख जाता है कि आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कई ऐसे वीडियो होते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं और देखते ही देखते वे वीडियो वायरल भी हो जाते हैं, और खूब सारे लोगों का प्यार बटोर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो मे देखा जा सकता है कि बच्ची आइसक्रीम (Ice Cream) की दुकान पर है, लेकिन दुकानदार उसे आइसक्रीम देने के दौरान अपने करतब के जरिये थोड़ा परेशान करता है। इससे बच्ची थोड़ी चिढ जाती है और उसके सामने नाचना शुरू कर देती है। बच्ची के डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
आईएएस अफसर अवनीश शरण ने कहा- ‘और परेशान करो बच्चे को’
यह वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है , उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन मे लिखा है, ‘और परेशान करो बच्चे को.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची शॉपिंग मॉल में स्थित एक दुकान मे है। बच्ची आइसक्रीम वाले दुकानदार से आइसक्रीम मांगती है। लेकिन दुकानदार आइसक्रीम देने के दौरान करतब दिखाते हुए बच्ची को परेशान करने लगता है। दरअसल इस तरह आइसक्रीम की दुकानें अब आम हो गई हैं, जहां बच्चे क्या बड़े को भी काफी मशक्कत के बाद आइसक्रीम वाले आइसक्रीम देते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्ची आइसक्रीम छोड़कर म्यूजिक पर डांस करने लगती है तो आइसक्रीम वाला भी इम्प्रेस हो जाता है और वह अपनी दुकान छोड़कर उसके पास जाता है और उसका डांस देखने लगता है। डान्स देखते हुए उसे जमीन पर भी बैठे हुए देखा जा सकता है।
आइसक्रीम वाला बच्ची के साथ डांस करने लगता है, वहां मौजूद अन्य लोग भी बच्ची का उत्साह बढ़ाते हैं। जब बच्ची का डांस पूरा हो जाता है तो आइसक्रीम वाला दुकानदार उसे आइसक्रीम दे देता है। लोग इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद कर रहे, यह वायरल हो गया है और अब तक मे इस 1.79 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
देखें विडियो
और परेशान करो बच्चे को.???? pic.twitter.com/a394mquc8o
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 26, 2021
लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने आईएएस अवनीश शरण को भी यह प्यारा वीडियो साझा करने के लिए धन्यवाद कहा है ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024